GORAKHPUR: दिल्ली और मुंबई जैसे राज्यों से एंबुलेंस से आने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की देर रात आए एक ही परिवार के तीन लोग दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल से 18 हजार रुपए में एंबुलेंस बुक कर पहुंचे थे। सहजनवां चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने चेकिंग में रोक उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। जांच के बाद चालक सहित परिवार के तीनों सदस्यों को 100 बेड के टीबी अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला हैं जो कैंसर पीडि़त हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बांसगांव के पचपेडि़या की रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला अपने खोराबार थाना के जंगल सिकरी निवासी 20 वर्षीय नाती और संतकबीरनगर के औराडार की रहने वाली 40 वर्षीय बेटी के साथ दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज कराने गई थीं। उन्हें लीवर में कैंसर है। इलाज के दौरान ही डॉक्टर्स ने गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें घर जाने की सलाह दे दी लेकिन लॉकडाउन के कारण पूरा परिवार फंस गया। इस बीच महिला के नाती ने 18 हजार में एंबुलेंस बुक की और परिवार शनिवार की देर रात गोरखपुर पहुंचा। जहां जांच के बाद पूरे परिवार को 100 बेड के टीबी अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया। युवक ने बताया कि डॉक्टर्स का जवाब मिलने के बाद समझ नहीं आ रहा था क्या करूं, यही वजह है कि अपनी नानी को लेकर घर चला आया। अब परिवार क्वारंटीन है तो नानी की चिंता और भी बढ़ गई है। अब ज्यादा डर लग रहा है। बताया कि एंबुलेंस चालक भी बस्ती का ही रहने वाला है। वह भी साथ में क्वारंटीन है।