गोरखपुर (ब्यूरो).बता दें, रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों को निबंधन कार्यालय फस्र्र्ट और सेकेंड में जाना पड़ता है। निबंधन कार्यालय फस्र्ट और सेकेंड का क्षेत्र बंटा है। सदर क्षेत्र का आधा हिस्सा फस्र्ट तो आधा सेकेंड में पड़ता है। ऐसे में अभी जो बैनामे होते हैं वो क्षेत्र के हिसाब से ही होते हैं। ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कि एक कार्यालय में औसत से कम भीड़ रहती है और एक में औसत से ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में बैनामा कराने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन नई व्यवस्था आ जाने से दोनों निबंधन कार्यालयों में एक सामान भीड़ होगी। इससे लोगों की रजिस्ट्री आसानी से हो सकेगी।

30-30 बैनामों का बनेगा स्लॉट

डीआईजी स्टांप डॉ। कमलापति पांडेय ने बताया कि पब्लिक की सुविधा के लिए उप निबंधन कार्यालय में नई व्यवस्था बनाई गई है। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत जो पहले से आए 30 आवेदन होंगे। वह फस्र्ट के लिए आवंटित किए जाएंगे। उसके बाद बाद वाले 30 आवेदन को सेकेंड के लिए आवंटित किए जाएंगे। फिर 30 पहले और 30 दूसरे कार्यालय को आवंटित होंगे। बराकर-बराबर बैनामें ही आवंटित किए जाएंगे।