गोरखपुर (ब्यूरो)। गीडा एरिया के सेक्टर 15 स्थित आईजीएल के प्ररविवार को एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने एसपी सिटी सोनम कुमार और सीओ कैंट श्याम देव बिंद के साथ प्रमुख

चौराहों और रूट का इंस्पेक्शन किया। ट्रैफिक की प्रॉब्लम साल्व करने के लिए उन्होंने पब्लिक से भी बात की। एसएसपी ने कहा कि सभी के सहयोग से व्यवस्था सुधारने में मदद

मिलेगी। शुरूआत में सभी को अवेयर किया जाएगा। ताकि बदलाव लाया जा सके।

सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक व्यवस्था

सोमवार को शहर में बसें नहीं आएंगी। प्राइवेट बसों के लिए अलग-अलग स्टॉपेज निर्धारित किए गए हैं। साथ ही रोडवेज की बसों को नौसढ़, राप्ती नगर डिपो में खड़ा कराया जाएगा।

शहर के रास्तों पर वन वे रहेगा। यह व्यवस्था सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक जारी रहेगी।

सोमवार को यहां से यहां तक रहेगा वनवे

- पैडलेगंज से लेकर छात्रसंघ चौराहे तक ट्रैफिक वन वे रहेगा।

- छात्रसंघ चौराहा से लेकर यूनिवर्सिटी चौराहे तक तक वनवे रहेगा।

- यूनिवर्सिटी चौराहे से लेकर मोहद्दीपुर तक वनवे की व्यवस्था रहेगी।

- पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक ट्रैफिक संचालन नार्मल रहेगा।

यहां पर जारी रहेगा डायवर्जन

- नौसढ़ तिराहा, नौकायन तिराहा से पैडलेगंज की तरफ आने वाले व्हीकल छात्रसंघ, यूनिवर्सिटी चौराहा, मोहद्दीपुर होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।

- कूड़़ाघाट और कौआबाग, चार फाटक से आने वाले वाहन मोहद्दीपुर चौराहे से पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे। मोहद्दीपुर से सीधे

यूनिवर्सिटी चौराहे की तरफ व्हीकल जाने पर रोक रहेगी।

- छात्रसंघ चौराहे से लेकर पैडलेगंज चौराहे की तरफ व्हीकल के जाने पर रोक रहेगी। यहां से जाने के बजाय व्हीकल मोहद्दीपुर होकर अपने स्थान पर जाएंगे।

- यूनिवर्सिटी चौक से लेकर छात्रसंघ चौराहे की तरफ जाने वाले ट्रैफिक पर रोक रहेगी। यूनिवर्सिटी चौक से होते हुए मोहद्दीपुर होकर ट्रैफिक व्यवस्था जारी रहेगी।

- शास्त्री चौराहे से लेकर अंबेडकर चौराहे तक जाने वाले व्हीकल पर रोक रहेगी। कचहरी चौराहा होते हुए यह व्हीकल डायवर्ट होंगे।

- अंबेडकर चौराहे से नौसढ़ की तरफ जाने वाले व्हीकल एडीजी आफिस के सामने से होते हुए दाहिने मुड़कर बेतियाहाता चौराहे की तरफ से जाएंगे।

नौसढ़ और चंपा देवी पार्क में होंगी खड़ी

- लखनऊ और वाराणसी से आने वाली बसों को नौसढ़ में रोका जाएगा। उनको वहीं खड़ा करने की व्यवस्था की गई है।

- कुशीनगर और देवरिया से आने वाली रोडवेज की बसे देवरिया बाईपास होते हुए हनुमान मंदिर तिराहे से दाहिने मुड़कर नौकायन होते हुए चंपा देवी पार्क में खड़ी की जाएंगी।

- फरेंदा, सोनौली और महराजगंज की तरफ से आने वाली बसों को राप्ती नगर डिपो में खड़ा किया जाएगा।

- बड़हलगंज, सहजनवां से आने वाली प्राइवेट बसें बाघागाड़ा में रोकी जाएंगी।

- देवरिया से आने वाली प्राइवेट बसें रामनगर कडज़हां, कुशीनगर से आने वाली बसें कोनी- रामनगर कडज़हां में रोकी जाएंगी।

- महराजगंज से आने वाली बसें मेडिकल कॉलेज के पास खड़ी होंगी। सोनौली और फरेंदा से आने वाली प्राइवेट बसें महेसरा के पास खड़ी होंगी।

रास्तों पर खड़ी की गाड़ी तो ले जाएगी क्रेन

सड़कों के किनारे दोनों तरफ सफेद लाइन खीचीं गई है। कई लोग अपने फोर व्हीलर को सड़क पर खड़ी कर देते हैं। ऐसे में पीछे से आने वाले व्हीकल को आगे निकलने में प्रॉब्लम

होती है। इससे ट्रैफिक जाम लग जाता है। सफेद पट्टी के बीच खड़े होने वाली व्हीकल को ट्रैफिक पुलिस की क्रेन उठाकर यार्ड में जमा कराएगी। इस पर भारी भरकम जुर्माना वसूल

किया जाएगा।

हॉस्पिटल कैंपस में उतारे जाएंगे पेशेंट

छात्रसंघ चौराहे के आसपास पार्किंग की प्रॉब्लम बनी हुई है। यहां हॉस्पिटल का हब बन चुका है। हॉस्पिटल में आने वाले मरीज और उनके तीमारदार बीच सड़क में गाड़ी रोककर उतरते

हैं। मरीजों को उतारने और बैठाने के दौरान काफी वक्त लगता है। ऐसे में आगे पीछे दोनों ओर जाम लगता है। इसको देखते हुए अस्पताल संचालकों को हिदायत दी गई है कि अपने

कैंपस में ही मरीजों को चढ़ाने और उतारने की व्यवस्था करें। व्हीकल खड़ी करने, मरीजों को चढ़ाने और उतारने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें।

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है। पूर्व में हुई मीटिंग में इसका फैसला लिया गया था। पब्लिक के सहयोग से सभी को जाम से निजात दिलाने के

लिए रूट डायवर्जन किया गया है। सरकारी और प्राइवेट बसों के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। ताकि ट्रैफिक जाम को रोका जा सके।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी