गोरखपुर (ब्यूरो)।पीएम मोदी ने रिमोट के जरिए इस कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनई रेलवे और गोरखपुर जंक्शन की विकास यात्रा के साथ गोरखपुर जंक्शन के नए मॉडल को भी देखा। एनई रेलवे का हेड क्वार्टर 2025 में नए अवतार में दिखेगा।
पैसेंजर्स से की मुलाकात
पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर जाकर पैसेंजर्स से मुलाकात की। पीएम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्रेन के अंदर जाकर व्यवस्थाएं देखीं। गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या चलने वाली ट्रेन का नंबर और शेड्यूल जारी होने के साथ ही 9 जुलाई से चलने वाली रूटीन ट्रेन में बुकिंग भी शुरू हो गई है। गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ के साथ ही बस्ती में भी ट्रेन का ठहराव होगा। ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। केवल शनिवार को संचालन नहीं होगी। गोरखपुर से सुबह 6.05 पर रवाना होकर 8.15 पर अयोध्या और 10.15 पर लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से शाम 5.15 पर रवाना होकर रात 9.13 पर अयोध्या और रात 11.25 पर गोरखपुर पहुंचेगी।