गोरखपुर (ब्यूरो)।यानी अब केवल एक केस में जमानत लेकर वह बाहर नहीं आ सकता, बल्कि उसे तीनों मुकदमे में अलग अलग तीन बार जमानत लेनी होगी। जिन मुकदमों में रिमांड मिली है उसमें से एक मुकदमा वह भी है जिसके वादी ने शपथ पत्र देकर मुकदमा वापस लेने की बात कही थी। लेकिन पुलिस ने रंगदारी के उस मुकदमे के वादी झुंगिया निवासी सोनू प्रजापति को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर यह विश्वश दिलाया कि माफिया की दहशत की वजह से वादी ने शपथ पत्र दिया था। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को उस मुकदमे में भी रिमांड दे दी।
56 से ज्यादा मुकदमे
वर्तमान में झुंगिया निवासी माफिया राकेश यादव पर 56 से ज्यादा केस दर्ज हैं। वह पुराने मामले में जमानत तुड़वा कर जेल चला गया है। वर्तमान में वह गोरखपुर जेल में है। उसपर हाल के दिनों में आशीष उर्फ छोटू प्रजापति, सोनू प्रजापति ने रंगदारी व धमकी का केस तो माया देवी ने जालसाजी का केस दर्ज कराया है। इन्हीं तीन केस में राकेश की रिमांड कोर्ट से मिली है। राकेश का मकान भी ध्वस्त हो चुका है। इस संबंध में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तीन मुकदमों में प्रभावी पैरवी से पुलिस को कोर्ट ने राकेश की रिमांड दी है। आगे भी माफियाओं पर कार्यवाही जारी रहेगी।