गोरखपुर (ब्यूरो)। रविवार को एसएसपी डॉ। विपिन ताडा के निर्देश पर ऑपरेशन गैंगेस्टर चलाया गया। इस दौरान पांच साल के भीतर क्राइम करने वाले बदमाशों और उनके जमानतदारों का वेरीफिकेशन किया गया। इससे बदमाशों में हड़कंप मचा रहा है।

थाने पर बुलाकर भेज ना दें जेल, घंटों सहमे रहे आरोपित

पिछले पांच साल के भीतर लूट, मर्डर, छिनैती, मर्डर की कोशिश सहित अन्य आपराधिक मामलों में जेल गए लोगों की कुंडली पुलिस ने तैयार की है। एक्टिव रहने वाले बदमाशों के खिलाफ गुंडा, गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई है। नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी नियमित निगरानी की जा रही है। जमानत पर छूटे तमाम बदमाश चुनाव करीब आने पर विभिन्न दलों और प्रत्याशियों के साथ सक्रिय हो गए हैं। ऐसे लोगों की वजह से इलेक्शन में प्रभाव पडऩे की आशंका है। इसको देखते हुए पुलिस नियमित निगरानी कर रही है। रविवार को जमानत पर छूटे बदमाशों और उनके जमानतदारों को थाने बुलाकर हिदायत दी गई। थाने से कॉल आने पर कई बदमाश जेल जाने के डर से सहम गए। अपने परिचितों को कॉल करके बता दिया कि उनको थाने बुलाया जा रहा है। वह जब तक थानों से वापस नहीं लौटे। उनके घरवाले भी परेशान रहे।

यह दी गई हिदायत

- चुनाव के अलावा आगे भी कोई क्राइम नहीं करेंगे।

- किसी को धमकाने, डराने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।

- अपराध करने वालों को संरक्षण देने, उकसाने और बरगलाने पर कार्रवाई होगी।

- आरोपित के क्राइम करने पर जमानतदार भी जिम्मेदार माने जाएंगे।

- गड़बड़ी पाए जाने पर जमानत निरस्त कराने की अर्जी कोर्ट में दी जाएगी।

341 नए गुंडे, 59 को किया गया जिलाबदर

जिले में कुल 341 नए गुंडों को रजिस्टर्ड किया गया है। इनमें कार्रवाई करते हुए 59 लोगों को पुलिस ने जिलाबदर कराया है। जिलाबदर किए गए बदमाशों की निगरानी करते हुए संबंधित जिलों के थानों में रोजाना हाजिरी कराई जा रही है। जिलाबदर किए गए बदमाशों में 19 हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। गोरखपुर में कुल 1512 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें 1377 को सक्रिय पाया गया है।

285 गैंगेस्टर, 1177 बदमाशों का गैंग

फरवरी में अब तक तक हुई कार्रवाई में कुल 285 गैंग रजिस्टर्ड किए गए हैं। इन सभी गैंग में शामिल बदमाशों की संख्या 1177 है। कैंट एरिया में सबसे 33 गैंग और हरपुर बुदहट एरिया में सबसे कम एक गैंग रजिस्टर्ड किया गया है। दूसरे नंबर खोराबार में 30 और शाहपुर में 22 गैंग दर्ज हैं। हालांकि, खोराबार में रजिस्टर्ड गैंग में सबसे ज्यादा 124 बदमाश हैं। जबकि कैंट में बदमाशों की तादाद 114 है। शाहपुर में कुल 93 बदमाशों का गैंग वारदातें करता है।

वर्जन

चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए नियमित कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन गैंगेस्टर चलाकर सभी का वेरीफिकेशन किया गया है। उनके जमानदारों को भी हिदायत दी गई है। किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर