गोरखपुर (अनुराग पांडेय).टप्पेबाजों और जालसाजों से बचाने के लिए गोरखपुर पुलिस पब्लिक को अवेयर कर रही है। इसके लिए बाकायदा हर थाने से एक गाड़ी लगाई गई है। गाड़ी पर एक बड़ा सा लाउड स्पीकर बांधा गया है। हर थाने में पडऩे वाली गालियों, चौक और चौराहों पर ये गाड़ी घूम-घूम कर लोगों को अवेयर कर रही है। लाउड स्पीकर की आवाज ऐसी है कि हर घर के कमरों मेें बैठा व्यक्ति भी उसे आसानी से सुन सकता है।

बनारस में पकड़ी गई ईरानी गैंग

अभी हाल ही में बनारस में ईरानी गैंग पकड़ी गई थी। ये गैंग पॉश कालोनियों में क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की फर्जी टीम बनाकर लोगों की चेकिंग करता है। चेकिंग के नाम पर टप्पेबाजी कर गैंग फरार हो जाती है। कई राज्यों के साथ ही पूर्वांचल में भी इनका मकडज़ाल फैल चुका है, जिसको देखते हुए भी पुलिस पब्लिक को अवेयर कर रही है।

नहीं पकड़ में आ रहे टप्पेबाज

इधर लगातार टप्पेबाजी की घटनाएं शहर में हुई हैं। गोरखपुर में 31 अगस्त माह में साधु वेश धारण कर दो युवक एक घर पर पहुंचे। कार सवार साधू देख घर की महिला भी उन्हें पानी पिलाया। साधू ने महिला को अपने जाल में फंसाकर उसका कीमती मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। इसी तरह एक दिन में तीन जगहों पर टप्पेबाजी की घटनाएं घटीं, जिसको लेकर अब पुलिस अलर्ट मोड में है। गोरखपुर में कौन सा गैंग टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दे रहा है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। साथ ही किसी भी घटना में शामिल एक भी टप्पेबाज अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं।

पुलिस हमेशा वर्दी पहनकर आईकार्ड के साथ ही चेकिंग या तलाशी अभियान चलाती है। अगर कोई सादे कपड़े में एसटीएफ या क्राइम ब्रांच बताकर तलाशी लेने की कोशिश करे तो पब्लिक इसकी सूचना तत्काल 112 या संबंधित थाने पर दें। इसके लिए सभी थानों में पब्लिक को अवेयर भी किया जा रहा है।

डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी गोरखपुर