कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स के संपर्क में आए लोगों की तलाश सर्विलांस के जरिए हो रही है। मोबाइल लोकेशन टॉवर की मदद से पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि कितने लोग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे। महराजगंज जिले के पनियरा एरिया निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक ट्रक से जीतपुर, परमेश्वरपुर बाजार तक पहुंचा था। फिर उसने वहां पर बोहा में रहने वाले अपने रिश्तेदारों की मदद से बाइक का इंतजाम किया। उसके संपर्क में आए पांच लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा बांसगांव एरिया की महिला मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। दिल्ली में उसने जिस किराना स्टोर्स से सामान और मेडिकल स्टोर्स से दवा ली थी सभी के बारे में जानकारी लेकर दिल्ली पुलिस को भेजी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए अन्य के मोबाइल सर्विलांस पर हैं। इसके लिए चार टीम लगी है। अभी चिन्हित किए गए सभी लोगों को क्वारंटीन कराया गया है।