- पुलिस कर रही डाटा फीड, पलभर में मिलेगी अपडेट

- आईकार्ड सेल से जारी होगी बदमाशों की पूरी डिटेल

GORAKHPUR: जिले के बदमाशों पर आईकार्ड और अवतार के जरिए नजर रखी जाएगी। पुलिस ने बदमाशों का डाटा अपडेट करना शुरू कर दिया है। डाटा फीड होने के बाद थानेदार फौरन बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा सकेंगे। पुलिस के आईकार्ड में जहां 1126 बदमाश रजिस्टर्ड हो चुके हैं। वहीं अवतार में 339 का डाटा फीड है। डीआईजी-एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि अवतार और आईकार्ड की डिटेल लेकर थानेदार उनकी निगरानी करेंगे। इससे बदमाशों पर शिकंजा कसने में अासानी होगी।

डोजियर से मिल सकेगी पूरी जानकारी

हर थाना क्षेत्र में रोजाना बदमाशों की गिरफ्तारी होती है। इनमें कुछ बदमाश चोरी की गाडि़यों संग पकड़े जाते हैं तो कुछ लूट, चोरी, डकैती सहित अन्य क्राइम में अरेस्ट होते हैं। इनके बारे में थानों पर रिकार्ड तो मेंटेन होता है। लेकिन सेंट्रल डाटा न होने से अक्सर थानेदारों के ट्रांसफर के बाद नए एसएचओ-एसओ को सटीक जानकारी नहीं मिल पाती। इसलिए अवतार और आईकार्ड के जरिए सभी बदमाशों का सेंट्रल डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संबंधित बदमाश के बारे में अधिकतम सूचनाएं जुटाई जाती हैं। पूरा डोजियर बनाया जाता है।

यह अवतार और आईकार्ड

आईकार्ड- एंटी रॉबरी और डकैती सेल

अवतार- एंटी व्हीकल थेप्ट रिवकवरी

यह कदम उठा रही पुलिस

- बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उनका सेंट्रल डाटा तैयार किया जा रहा है।

- बदमाशों से संबंधित पूरी जानकारी का डोजियर बनाकर रिकार्ड मेंटेन कर रहे हैं।

- पुलिस अफसरों और थानेदार के तबादले पर भी सेंट्रल रिकार्ड से पूरी जानकारी मिलेगी।

- एरियावाइज बदमाशों के बारे में चंद मिनटो के भीतर डिटेल कलेक्ट हो जाएगी।

- चोरी, लूट, अपहरण, रंगदारी, डकैती सहित अन्य का ब्यौरा भी मौजूद रहेगा।

थाना आईकार्ड अवतार

कोतवाली 37 13

राजघाट 33 11

तिवारीपुर 37 17

कैंट 27 19

खोराबार 60 49

रामगढ़ताल 61 01

गोरखनाथ 51 28

शाहपुर 92 45

कैंपियरगंज 14 04

पीपीगंज 30 12

चिलुआताल 101 08

सहजनवां 53 26

गीडा 53 00

चौरीचौरा 55 16

झंगहा 55 10

पिपराइच 41 08

गुलरिहा 42 19

बांसगांव 34 03

गगहा 42 05

बेलीपार 28 12

गोला 39 06

उरुवा 19 03

बेलघाट 32 00

खजनी 26 06

सिकरीगंज 24 06

हरपुद बुदहट 11 06

टोटल 1126 339

वर्जन

जिले में सक्रिय बदमाशों के बारे में पूरी डिटेल जुटाई जा रही है। अवतार और आईकार्ड में सभी के बारे में जानकारी अपडेट होगी। इससे बदमाशों की निगरानी में आसानी होगी।

जोगेंद्र कुमार, डीआईजी-एसएसपी