गोरखपुर (ब्यूरो)। 1 मार्च तक होने वाले प्रचार में नेतागण जनसभाएं करेंगे और रोड शो भी करेंगे। सपा के स्थानीय नेता पूर्व सीएम समेत कई स्टार प्रचारकों की रैली और रोड शो के इंतजार में हैं। बसपा प्रमुख का कार्यक्रम भी जारी हो चुका है। कांग्रेस प्रत्याशी भी अपने स्टार प्रचारकों की राह देख रहे हैं। गोरखपुर समेत पूरे मंडल में स्टार प्रचारकों का प्रोग्राम तय हो गया है। प्रत्याशी पार्टी मुखिया स्टार प्रचारकों को लेकर बैनर, बोर्ड भी बनवाने लगे हैं।

पिपरौली में रक्षा मंत्री भरेंगे हुंकार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा मंगलवार 3.45 बजे सहजनवां विधानसभा के पिपरौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने मैदान में होगी। सोमवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण करने आईबी व दिल्ली पुलिस के अधिकारी, फायर ब्रिगेड, सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह, गीडा एसएचओ विनय कुमार सरोज सहित अन्य पहुंचे।

आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे जनसभा .

दिल्ली के सीएम व आप नेता अरविंद केजरीवाल मंगलवार को सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज में 11 बजे जनसभा करेगे। गोरखपुर चुनाव प्रभारी संतोष दुबे ने बताया कि वह गोरखपुर से सड़क मार्ग से सहजनवा पहुंचेंगे। उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जनसभा को पहुंचेंगे। केजरीवाल की सभा को देखते हुए सोमवार को दिल्ली के मॉडल टाउन विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

सिद्धार्थ नगर में आज जनसभा करेंगी स्मृति ईरानी

बीजेपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर मंडल में शिवराज सिंह चौहान का आगमन हो चुका है। वह 27 और 28 फरवरी को गोरखपुर क्षेत्र के विभिन्न जिलों में सभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को महाराजगंज समेत विभिन्न जिलों में बुलाने की मांग की गई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 22 फरवरी को सिद्धार्थ नगर व संतकबीर नगर जिले में जनसभा करेंगी। वहीं गोरखपुर सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन व फिल्म स्टार हेमा मालिनी की जनसभा में होंगी।

27 व 28 को गोरखपुर में रहेंगे अखिलेश यादव

इसी प्रकार सपा ने अपने तीन स्टार प्रचारक घोषित किए हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, किरणमय नंदा समेत सभी स्टार प्रचारक पूर्वांचल में जनसभा करेंगे। यह सभी स्टार प्रचारक सपा और गठबंधन प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकेंग। स्टार प्रचारकों में गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी को शामिल किया गया है। जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने बताया, 27 और 28 फरवरी को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर आएंगे और जनसमर्थन मांगेंगे।

बसपा सुप्रीमों करेंगी प्रचार

बसपा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी को चंपा देवी पार्क में पार्टी सुप्रीमो मायावती की सभा की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए बीएसपी की तरफ से चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।