- ऊर्जा मंत्री ने दिया आदेश, बिजली ऑफिसेज में लगाए जाएंगे प्रीपेड मीटर

GORAKHPUR: बिजली विभाग के ऑफिसेज में बेहिसाब बिजली खर्च को लेकर ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों के पेंच कसे हैं। साथ ही सभी जगह प्रीपेड मीटर लगाने के निर्देश दिए। प्रीपेड मीटर लगाने के लिए बिजली ऑफिसों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। तकरीबन 48 जगह मीटर लगाए जाएंगे। मीटर लगाने की जिम्मेदारी जीएमटी को दी गई है। शहर के चार डिवीजन में तकरीबन 24 बिजली घर और 24 ऑफिस हैं। यहां बेहिसाब बिजली खर्च होती है। इसलिए ऊर्जा मंत्री ने इन सभी जगहों पर प्रीपेड मीटर लगवाने का फैसला लिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जगह मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाए। इसलिए अब बिजली अधिकारी लिस्ट तैयार करने में जुटे हैं। बिजली विभाग के अभियंताओं का कहना है कि लगभग 48 विभाग हैं जहां मीटर लगाए जाएंगे।

वर्जन

बिजली निगम के विभिन्न विभागों में मीटर लगाने के लिए सूची तैयार हो चुकी है। मीटर लगाने की जिम्मेदारी जीएमटी को दी गई है। कल से मीटर लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

ई। यूसी वर्मा, एसई शहर