गोरखपुर (ब्यूरो)।मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के शाबान माह की 15वीं तारीख की रात को शब-ए-बरात के नाम से जाना जाता है। खूब इबादत करें। कुरआन-ए-पाक की तिलावत करें। आतिशबाजी बिल्कुल भी न की जाए। बेवजह देर रात तक न घूमें। फिजूल काम बिल्कुल भी न करें।

अल्लाह की खास रहमत उतरती है

युवा आलिम कारी मोहम्मद अनस रजवी ने बताया कि हदीस शरीफ में आया है कि शाबान की 15वीं शब (रात) को कयाम (इबादत) करो। यह रात बड़ी रहमत व बरकत वाली है। इस दिन मुसलमान अल्लाह का जिक्र कसरत के साथ करें, कजा व नफिल नमाज, रोजा, तस्बीह व कुरआन की तिलावत करें। इस रात बंदों पर अल्लाह की खास रहमत उतरती है।

कब्रिस्तानों में पढ़ी जाएगी फातिहा

समाजसेवी अली गजनफर शाह व हाजी सेराज अहमद ने बताया कि शब-ए-बरात के मौके पर महानगर की तमाम मस्जिदों, दरगाहों, कब्रिस्तानों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम लगभग पूरा हो चुका है। दरगाहों व मस्जिदों को छोटी-छोटी, रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। नार्मल तिराहे पर हजरत मुबारक खां शहीद कब्रिस्तान, कच्ची बाग कब्रिस्तान निजामपुर, बहरामपुर, गोरखनाथ, रसूलपुर, हजारीपुर स्थित कब्रिस्तानों में लाइटें लगाई गईं है। लोग अपने पूर्वजों की कब्रों के आस-पास साफ-सफाई कर चुके हैं ताकि जियारत के समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। शब-ए-बरात में पूर्वजों की रुहों की मगफिरत के लिए कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी की जाएगी।

जियारत के लिए दरगाहों पर पहुंचेंगे अकीदतमंद

मदरसा शिक्षक मोहम्मद आजम व समाजसेवी मुनव्वर अहमद ने बताया कि अकीदतमंद इस रात शहर की छोटी बड़ी तमाम मस्जिदों व घरों में इबादत कर अल्लाह से दुआ मांगेंगें। अल्लाह के वलियों की दरगाह जैसे हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल, धर्मशाला बाजार में हजरत नक्को शाह बाबा, रेलवे म्यूजियम के पास हजरत कंकड़ शहीद, रहमतनगर में हजरत अली बहादुर शाह, गोलघर में हजरत तोता मैना शाह, डोमिनगढ़ में हजरत अब्दुल लतीफ शाह, बुलाकीपुर में हजरत मुकीम शाह पर जियारत करने वाले लोग पहुंचेंगे। देर रात तक लोग नफिल नमाज व तिलावते कुरआन पाक कर अपना मुकद्दर संवारने की दुआ करेंगे। अगले दिन रोजा रखकर इबादत करेंगे।