गोरखपुर (ब्यूरो)।हर थाना क्षेत्रों में शाम होते ही फुट पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। वहीं दोनों ही त्योहार को देखते हुए पीएसी और अन्य फोर्स के जवानों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।

चिन्हित हुए होलिका दहन वाले स्थान

त्योहार को लेकर पुलिस अधिकारियों की एक मीटिंग हुई। जिसमें अधिकारियों ने त्योहार को शांति ढंग से मनाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में जिन स्थानों पर होलिका दहन होता है, उनकी लिस्ट बनाई गई है। उस स्थान से रिलेटेड बीपीओ को उसके नोडल के रूप में नियुक्त किया गया है। बीपीओ डेली शाम को होलिका दहन वाले स्थान का राउंड कर शांति व्यवस्था के संबंध में सूचना एकत्रित करेंगे।

शोभा यात्रा रूट पर होगी गश्त

होली के त्योहार को देखते हुए जितने भी जुलूस, शोभायात्रा पारंपरिक रूप से निकलती है, उनके रूट का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी और आयोजकों के साथ संयुक्त रूप से पैदल अथवा टू व्हीलर वाहन से गश्त करेंगे।

पीस कमेटी के साथ मीटिंग कर दें निर्देश

सभी थाना क्षेत्र में पीस कमेटी के अलावा सभी होलिका दहन आयोजकों और बड़े आयोजनों के आयोजक के साथ एक विशेष मीटिंग करने का दिशा निर्देश दिया गया है। पिछले साल में त्योहार के समय जहां भी घटनाएं या दुर्घटनाएं हुई हैं, वहां मौका मुआयना कर संबंधित लोगों से वार्ता करने और घटना में शामिल व्यक्तियों को भारी मुचलके से पाबंद किए जाने का निर्देश भी दिया गया है।

सात को हे शब-ए-बारात

7 जनवरी को शब-ए-बारात भी है। इसको लेकर अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दोनों त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की मीटिंग अनिवार्य रूप से करें। साथ ही धार्मिक स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करवाया जाए।