गोरखपुर (ब्यूरो)। मीटिंग को संबोधित करते हुए वीसी ने कहा कि सीबीसीएस पैर्टन पर पासिंग ग्रेड कितना हो, इसपर सभी डीन अपने-अपने एचओडी के साथ मीटिंग कर विचार विमर्श करें। वीसी ने कहा कि सभी ध्यान दें कि जब हमारा स्टूडेंट ख्यातिलब्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए जाए तो उसके क्रेडिट को वहां स्वीकार किया जाए। अन्यथा, हमारे स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई के दौरान समस्या का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, आईआईटी, कृषि यूनिवर्सिटी, नेशनल लॉ स्कूल सरीखे नामचीन यूनिवर्सिटी या संस्थानों में कितना क्रेडिट लोड स्वीकार किया जा रहा है। इसका भी एक खाका तैयार कर लें। सीबीसीएस पैर्टन में यूनिवर्सिटी प्रशासन 10 प्वाइंट स्केल को फालो करेेगा।

20 अप्रैल तक असाइनमेंट के नंबर अपलोड करें विभागाध्यक्ष

वीसी ने कहा कि 20 अप्रैल तक सभी एचओडी नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यूजी एवं पीजी (सीबीसीएस पैर्टन) के असाइनमेंट मौखिकी अंक प्रायोगिक आदि एवं पी 7 की दो प्रतियों में हार्ड कॉपी परीक्षा विभाग को उपलब्ध करा दें। तय समय सीमा के बाद असाइनमेंट, मौखिक, प्रायोगिक परीक्षा का नंबर स्वीकार नहीं होगा। बिना असाइनमेंट के ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

एचओडी के साथ की मीटिंग

वीसी ने सभी एचओडी के साथ आयोजित मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि पीजी के पाठ्यक्रमों की भी समीक्षा कर लें। इन्हें भी सीबीसीएस पैर्टन के अनुरूप तैयार करना है। मूल्यांकन कार्य में तेजी लाए। 25 अप्रैल के बाद से परीक्षा घोषित करने की योजना है। सभी एचओडी को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के साथ ही यूट्यूब चैनल संचालित करने को कहा गया है। लेक्चर को रिकार्ड करें, इसकी आवश्यकता नैक मूल्यांकन में भी पड़ेगी। बॉयोमैट्रिक्स उपस्थिति अनिवार्य हो गई है। सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग में इसे लगवाना सुनिश्चित करें। पीएचडी फेलोशिप के लिये स्टूडेंट्स की अटेंडेंस सभी विभागाध्यक्ष भेजवा दे, ताकि उन्हें फेलोशिप का लाभ दिया जा सके।