- प्रमुख सचिव ने सदर तहसील का किया इंस्पेक्शन

- कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : भूतत्व एवं खनिकर्म के प्रमुख सचिव और जिले के नोडल अधिकारी डॉ। गुरुदीप सिंह ने दौरे के दूसरे दिन थर्सडे को सदर तहसील का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी रंजन कुमार के साथ उन्होंने सदर तहसील पहुंच कर अभिलेखागार, संग्रह अभिलेखागार की स्थिति का अवलोकन किया। अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान रजिस्टर-6, नई खतौनी और पुरानी खतौनी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रसीद बुक रखने, आरसी वसूली, वसूली की प्रगति, खारिज दाखिल की स्थिति को भी देखा। साथ ही वहां मौजूद लोगों की प्रॉब्लम भी सुनी। प्रमुख सचिव ने इश्तेहार की तामीला की स्थिति की भी जानकारी ली और कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जो भी आदेश निर्गत हो रहे हैं, उसी दिन उसकी इंट्री की जाए। तहसील सदर का निरीक्षण करने के बाद वे खोराबार ब्लाक का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से ब्लाक के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही ग्रांट रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर, अभिलेखों को देखा। जिसमें कई कमियां मिली, जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया। वहां से वे जिला जेल पहुंच कर निर्माणाधीन बाउंड्री और बाईपास सड़क की क्वालिटी का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने सड़क खुदवा कर उसकी क्वालिटी चेक की। इस मौके पर जिलाधिकारी रंजन कुमार, सीडीओ कुमार प्रशांत, एडीएम, एसडीएम मौजूद रहे।