गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर में रेडीमेड गारमेंट के लिए कच्चा माल, श्रम व अन्य संसाधनों की उपलब्धता और भावी संभावना के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे टेराकोटा के बाद दूसरे उत्पाद के रूप में जिले की ओडीओपी में शामिल किया है। सीएम योगी की मंशा गोरखपुर को रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने की है। इसके दृष्टिगत सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ओडीओपी में शामिल किए जाने के बाद गोरखपुर में रेडीमेड गारमेंट की यूनिट्स बड़ी संख्या में लगनी शुरू हुईं हैं। स्थानीय स्तर पर बनने वाले रेडीमेड गारमेंट के प्रति लोगों का रुझान देखने के लिए मार्च 2021 में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी में रेडीमेड गारमेंट उद्यमियों का उत्साह बढ़ानेे के लिए सीएम भी आए थे। रेडीमेड गारमेंट प्रदर्शनी में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था और यहां आकर लोगों ने जमकर खरीदारी भी की थी।

गीडा को दोहरी सौगात

रेडीमेड गारमेंट के क्षेत्र में असीम संभावनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) द्वारा दोहरी सौगात दी गई है। पहला रेडीमेड गारमेंट पार्क और दूसरा रेडीमेड गारमेंट की फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का। ये दोनों प्रोजेक्ट शासन से मंजूर हो चुके हैं और इनसे बड़ी संख्या में रेडीमेड गारमेंट की नई यूनिट्स का खुलना भी तय है। इस बीच रेडीमेड गारमेंट के वर्तमान और भावी उत्पादन का आकलन कर ब्रांडिंग और मार्केंटिंग की नई पहल की गई है। कुछ उद्यमियों की तरफ से गोरखपुर के घंटाघर में ओडीओपी रेडीमेड गारमेंट का एक ऐसा शोरूम खोला जा रहा है जो सभी उद्यमियों के उत्पादों को अवसर उपलब्ध कराएगा।

शोरुम पर व्यापारी सैैंपल देखकर दे सकेंगे ऑर्डर

शोरूम की इस पहल से जुड़ेे रेडीमेड गारमेंट उद्यमी रमाशंकर शुक्ला का कहना है कि शोरूम में सभी उद्यमियों के रेडीमेड गारमेंट उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह शोरूम सप्ताह भीतर खुल जाएगा, लेकिन इसका विधिवत शुभारंभ 1 अक्टूबर को किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी उद्यमियों से उनके उत्पाद सूचीबद्ध करने की अपील की जा रही है। इस शोरूम पर व्यापारी सैंपल देखकर ऑर्डर भी दे सकेंगे और जन सामान्य काफी किफायती दर पर अपनी पसंद के रेडीमेड गारमेंट खरीद सकेंगे। उनका कहना है कि जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ रेडीमेड गारमेंट सेक्टर को बढ़ावा दे रहे हैं उससे आने वाले दिनों में गोरखपुर इस सेक्टर का सबसे बड़ा केंद्र नजर आएगा।