गोरखपुर (ब्यूरो)।जिसमें एग्रीकल्चर विभाग से 10, हॉर्टिकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग विभाग से 10, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक से 15 बैंकर्स और इंश्योरेंस कंपनी से 23 नगर विकास से 5, चिकित्सा स्वास्थ्य से 5, सूचना विभाग से 1, गीडा से 85, एक्सपोर्टर से 25 और ओडीओपी और एमएसएमई यूपी के अन्य जिलों से 71 मिलाकर कुल 250 स्टॉल लगाए जाने हैं।

फूड कोर्ट के 15 स्टॉल

30 नंवबर को लगने वाले स्टॉल का ओपनिंग सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों होगी। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। यह ट्रेड फेयर आम सभी लोगों के लिए एक दिसंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर को समाप्त होगा। इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की जाएगी जो अलग-अलग जगह से कार्यक्रम स्थल तक जाएगी। ट्रेड फेर में 250 स्टॉल्स के साथ फूड कोर्ट के 15 स्टॉल भी लगाए जाएंगे। बहुत जल्दी इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार एफएम रेडियो व डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा।

एमएसएमई विभाग करेंगा सेमिनार

एक दिसंबर को दिन में बायर सेलर मीट का कार्यक्रम रेलवे के साथ कराए जाने का प्रोग्राम प्रस्तावित है, जिसको एनसीआईसी की ओर से को-ऑर्डिनेट किया जाएगा। 2 दिसंबर को दिन में एमएसएमई विभाग का एक सेमिनार आयोजित कराया जाएगा, जिसमें विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जेम डिजिटल मार्केटिंग पोर्टल से जुड़ी जानकारी दी जाएगी, एमएसएमई मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम में गोरखपुर के सभी व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक गीडा सीईओ अनुज मलिक, ज्वाइंट डायरेक्टर ऋषि रंजन गोयल, हरि प्रकाश सिंह, एमएसएमई एवं जॉइंट डायरेक्टर ऑॅफ इंडस्ट्रीज, चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आर एन सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण मोदी, महासचिव आकाश जलन, उमेश छापडय़िा, हरिहर सिंह, रमाशंकर शुक्ल, लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष श्री दीपक दीवान उपस्थित रहे।