-हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी का प्रतिनिधि मंडल ने मेयर को सौंपा ज्ञापन

- विंध्यवासिनी पार्क का नाम न बदले जाने का किया मांग

GORAKHPUR: हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी ने मंगलवार को विंध्यवासिनी पार्क का नाम बदले जाने को लेकर नगर निगम परिसर में जमकर विरोध जताते हुए मेयर सीताराम जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गोरखपुर माटी के लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू विंध्यवासिनी का नाम बदलकर हनुमान प्रसाद पोद्दार रखा जाना गलत है। कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने सवाल उठाया कि बिना किसी प्रस्ताव के पार्क का नाम कैसे नाम बदला जा रहा है। महासचिव विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक पार्क का नाम फिर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विंध्यवासिनी प्रसाद पार्क नहीं किया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में यासिर अली, पंडित विपुल त्रिपाठी, शिवाजी शुक्ला, अनिस अंसारी, साजिद कुरैसी, वैद्य अरुण कुमार श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, मो। अनस खां, आशिफ मंसूरी, विजय कुमार श्रीवास्तव, रइस अहमद, सैयद इरशाद, कैशअख्तर, गौतम लाल श्रीवास्तव, मुमताज अंसारी, आदिल अख्मर खान, गोपाल पाठक, आदिल खान आदि मौजूद रहें।