गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमे पिछले तीन माह का अपराध का आकड़ा लिया जाए। साथ ही पीआरवी को भी इन स्थानों पर लगाया जाए। जिससे अपराध कंट्रोल हो।
गो तस्करी पर लगाएं लगाम
इस दौरान एडीजी ने गोवध और गो तस्करी में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा साथ ही उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश दिया। साथ ही गैंगेस्टर एक्ट में उनकी संपत्ति भी जब्त की जाए। जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समय से संज्ञान लेकर निस्तारित किए जाएं। इसके बाद पीडि़त का फीडबैक लेकर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्यवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की बड़े स्तर पर व्यापार करने वाले अपराधियों की लिस्ट बनाई जाए। उनके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्तीकरण या धवस्तीकरण कराई जाए। साथ ही जिले में चल रहे अवैध बस स्टैंड को तत्काल बंद करने का निर्देश उन्होंने दिया।