गोरखपुर (अनुराग पांडेय).खास तौर से दिवाली और दशहरा के टाइम जब अधिकतर लोग अपने घर वापस आते हैं। इस टाइम रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के बाहर लुटेरों की गैंग एक्टिव रहती है। ये गैंग बाहर से आने वाले पर नजर रखती है। मालदार पार्टी देख उससे दोस्ती करते हैं और उसे नशीली गोली खिला बेहोश कर उसका सारा सामान लुटकर फरार हो जाते हैं।

केस-1: पकड़े गए जहरखुरान

मंगलवार को चिलुआताल पुलिस ने कैंपियरगंज इलाके से जहरखुरानों की गैंग पकड़ी। इस गैंग में दो युवक और एक शातिर महिला शामिल थी। तीनों फिरोजाबाद के हैं। पुलिस ने बताया कि इनके पास से सैकड़ों एल्प्राजोलम की टेबलेट भी मिली हैं। ये लोग रेलवे स्टेशन के पास झूग्गी झोपड़ी डालकर ठिकाना बनाए थे। ये गैंग अलग-अलग शहरों में जाकर रेलवे स्टेशन के आस-पास के एरिया में घटना को अंजाम देते हैं। गोरखपुर में ये कुछ करते। इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया।

केस-2: बच्चों से करा रहे थे चोरी

बिहार और जामताड़ा से जुड़ी गैंग के सदस्य अभी कुछ ही दिन पहले गोरखपुर में पकड़़़े गए। ये गैंग बच्चों से चोरी करवाती थी। किसी भी शहर में जाकर ये रेलवे स्टेशन के आस-पास ठिकाना बनाते हैं। वहां पर ऑटो बुक कर रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़ वाले इलाकों में जाते है। इनके साथ ट्रेंड बच्चे भी रहते हैं। जिनसे ये चोरी और लूट करवाते हैं। बच्चे पकड़े जाने पर सरगना उन्हें छोड़कर भाग जाता है। इनके पास से बच्चों द्वारा रेलवे स्टेशन से चुराए कई मंहगे मोबाइल मिले।

केस-3: धर्मशाला में बनाया था ठिकाना

ट्रेन में चोरी करने वाले गैंगेस्टर ने धर्मशाला इलाके में रेंट पर रूम लेकर अपना ठिकाना बनाया था। गोरखपुर जीआरपी ने उस पर गैंगेस्टर समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज किए थे। यहां पर पहचाने जाने के डर से वो छपरा जाकर ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। छपरा में पकड़े जाने पर धर्मशाला स्थित घर से काफी चोरी का माल मिला था।

एसएसपी ने की अपील

एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बुधवार को जालसाजों से सावधान रहने के लिए पब्लिक से अपील की। उन्होंने पब्लिक को अवेयर करते हुए बताया कि इधर कई घटनाएं हुई हैं, जिसमे यहां रहने वाले और बाहर से आने वाले व्यापारियों के साथ कुछ अपराधियों द्वारा पुलिस बनकर उनकी मूल्यवान वस्तु ले ली जाती है। इसे टप्पेबाजी की घटना का नाम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा वर्दी पहनकर ही चेकिंग की जाती है। सादे कपड़े में कोई चेकिंग नहीं होती है। कोई भी व्यक्ति ये कहकर कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है, आपका सामान मांगे तो कतई उसकी बात पर विश्वास ना करें। फौरन पुलिस को सूचना दें।

आईटीएमस करेगा पब्लिक को अवेयर

- एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, त्योहार के समय टप्पेबाजों और जहरखुरानों से सावधान रहने के लिए आईटीएमएस के जरिए पब्लिक को अवेयर किया जाएगा। ऐसे लोगों से दूर रहने के लिए बार-बार चौराहों पर आवाज गूजेंगी।

- बिना सत्यापन के रेंट पर मकान देने पर होगी कार्रवाई।

- रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और यूपी पुलिस रहेगी मुस्तैद।