गोरखपुर (ब्यूरो).कोविड के चलते पूरे भारतीय रेलवे में स्काउट एंड गाइड कोटे से होने वाली भर्तिया बंद कर दी गई थीं। इससे स्काउट एंड गाइड सदस्यों में मायूसी थी। दो साल तक इंतजार के बाद भी जब स्काउट गाइड कोटे से रेलवे में बहाली शुरू नहीं हुई तो उनके सब्र का बांध टूटने लगा था। इसी दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने युवाओं का साथ दिया, जिसका नतीजा है कि बोर्ड ने रोक हटाते हुए भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू करने के आदेश जारी कर दिया है।

दो साल से रुकी थी भर्ती

रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, एनई रेलवे में हर साल स्काउट-गाइड कोटे से आठ चतुर्थ और तीन पद तृतीय श्रेणी के लिए जारी की जाती है। इतने पदों पर ही भर्ती होती है। गोरखपुर के रहने वाले अधिवक्ता अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि दो साल से स्काउट-गाइड की भर्ती रुकी हुई थी। युवाओं के हित को देखते हुए हमारी टीम ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया। बार-बार ज्ञापन देकर हम लोगों ने बोर्ड को राजी कराया और दो सितम्बर को रेलवे बोर्ड ने रोक हटाई।

स्काउट एवं गाइड कोटे के लिए योग्यता

- राष्ट्रपति स्काउट-गाइड-रोजर-रेंजर किसी भी अनुभाग में हिमालयन वुड बैज होल्डर होना चाहिए।

- पिछले पांच साल से किसी स्काउट संगठन का सक्रिय सदस्य होना चाहिए।

- राष्ट्रीय स्तर या अखिल भारतीय रेलवे स्तर पर दो कार्यक्रमों और राज्य स्तर पर दो कार्यक्रमों में भाग लिया हो।