गोरखपुर (ब्यूरो)।गीडा प्रशासन की तरफ से यंगस्टर्स के लिए 550 वर्ग मीटर से लेकर 62 हजार वर्ग मीटर तक के इंडस्ट्री लगाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यह आवेदन करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। गीडा की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
छोटे प्लॉट पर लगा सकते हैैं उद्योग
गोरखपुर में इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार डेवलपमेंट किए जा रहे हैैं। इस बार यंगस्टर्स के लिए गीडा प्रशासन एक खास मौका लेकर आया है। सेक्टर 13,15, 26, 27 व 28 में छोटे-छोटे प्लॉट को छोटे और बड़े उद्योग लगाने के लिए प्लॉट की बिक्री के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन्हें छोटे उद्योग लगाने हैैं। वह छोटे प्लॉट के लिए आवेदन कर सकता है और जिन्हें बड़े प्लॉट की जरूरत है। वह उसके लिए आवेदन कर सकता है। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि आवेदन आने के बाद उसके डाक्यूमेंट्स को वेरिफिकेशन के लिए टीम लगाई जाएगी। उसके बाद फाइनल सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी। वहीं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए गीडा सीईओ ने बताया कि इसके अलावा कार्मशियल प्लॉट का भी टेंडर निकाला जाएगा। जिससे छोटे व्यापारी अपना व्यापार कर सकेंगे।