-ट्रेंस और बसों की आमदनी पर चपत

-कोरोना वायरस की दहशत से घटने लगी संख्या

GORAKHPUR: कोरोनावायरस के चलते अब सिटी में सन्नाटा छाने लगा है। लोग इस कदर जागरूक है कि वे खुद मूवमेंट को लेकर सतर्कता बरतने लगे हैं। पूरे देश के साथ गोरखपुर में भी कई सेवाओं पर बंदी का असर दिखने लगा है। ट्रेंस और बसों में भी कोरोना का असर हैं। बुधवार को गोरखपुर से दिल्ली के लिए जाने वाली ट्रेन गोरखधाम और एसी बसों में आधे से ज्यादा सीटें खाली रह गई। यहीं हाल कचहरी बस अड्डे पर भी दिखी।

ट्रेन में कोरोना का असर

डेली खचाखच भरकर दिल्ली के रास्ते हिसार तक जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में सीटें नहीं भर पाई। दो दिन पहले प्लेटफार्म पर काफी भीड़ थी, लेकिन मंगलवार को भीड़ एकाएक गायब हो गई। एसी से लेकर स्लीपर में पैसेंजर्स की संख्या में गिरावट आई है। वहीं, रिजर्वेशन कैंसिल कराने वालों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। देखा जाए तो शनिवार को गोरखपुर जंक्शन स्थित काउंटर्स से करीब 30 हजार जनरल टिकटों की बिक्री हुई। सोमवार को यह आंकड़ा 36 हजार से अधिक था।

रजिर्वेशन कैंसिल

11 मार्च 2020 --1925 टिकट--428 कैंसिल

12 मार्च --2214 टिकट--525 कैंसिल

14 मार्च --1958 टिकट--1192 कैंसिल

16 मार्च --2095 टिकट--1312 कैंसिल

--------------

एसी बसें भी गई खाली

रेलवे बस और कचहरी बस अड्डे से जानी वाली एसी बसों की संख्या 48 है। इसमें वाल्वो, स्कैनिया और जनरथ बसें शामिल है। बुधवार को बसों की सीट पूरी तरह से खाली गई। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डेल सात हजार पैसेंजर्स की संख्या में गिरावट है। इससे 20 परसेंट रोडवेज के आमदनी में चपत लग रही है।

---------------

तारीख पैसेंजर्स की संख्या

14 मार्च 2020 27000

15 मार्च 2020 29543

16 मार्च 2020 20137

-------------

ट्रेस और बसों में सैनिटाइज

कोरोना वायरस को लेकर रेलवे और परिवहन विभाग अलर्ट है। डेली ट्रेंस और बसों सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। ट्रेन की बोगियों के साथ बसों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही जागरुकता के लिए भी लोगों के अवेयर भी किया जा रहा है। बसों में कंडक्टर्स को जागरुकता पत्र दिया गया है जिसे पढ़कर पैसेंजर्स को जागरूक कर उन्हें बचाव की जानकारी दी जा रही है।