गोरखपुर (ब्यूरो)। स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज मानीराम में हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर डायरेक्टर जय गुप्ता और स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज सूरजकुंड

व ग्रीन सिटी ब्रांच के डायरेक्टर राजीव गुप्ता व प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। कॉलेज के डायरेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस का दिन खास हो जाता है, क्योंकि इसी

दिन हमें अपने अधिकारों का हक कानूनी रूप से मिला। आज के ही दिन संविधान लागू हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के टीचर्स मौजूद रहे।

नानाजी देशमुख प्रकल्प पर फहरा तिरंगाबुधवार को दाउदपुर स्थित नानाजी देशमुख प्रकल्प पर ध्वजारोहण प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष अतुल सराफ ने

झंडा फहराया। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांत सेवा प्रमुख डॉ। आरके सिंह, प्रांत महासचिव नरेंद्र देव शुक्ला, प्रांत मंत्री डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष आनंद जालान,

महानगर महामंत्री सत्येंद्र राम त्रिपाठी, आशीष लाठ, देपेंद्र शुक्ला, पीयूष तुलस्यान, मुकुल जालान, प्रतीक रूंगटा व सेवा भारती के आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

झंडा फहरा कर सीएमओ ने जाना मरीजों की हाल

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नशामुक्ति मुक्ति केंद्र कैंपस में झंडारोहण प्रोग्राम के साथ कोविड टीकाकरण शिविर भी ऑर्गनाइज किया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ चीफ गेस्ट सीएमओ

डॉ। आशुतोष दुबे ने झंडा फहरा कर किया। प्रोग्राम के डायरेक्टर दुर्गेश सिंह ने चीफ गेस्ट सीएमओ और एसीएसओ को पुष्पगु'छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ। आशुतोष

दुबे व डॉ। एएन सिंह, डॉ। ऐके सिंह ने भर्ती मरीजों का हाल भी जाना। प्रोग्राम में राम भगत मौर्य, रामा निषाद, मारुफ आलम, दिग्विजय सिंह, आशीष सिंह, आदित्य पाठक आदि

की भूमीका रहीं।

ओरियन मॉल में धूमधाम से फहरा तिरंगा

मोहद्दीपुर स्थित ओरियन मॉल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से ऑर्गनाइज हुआ। इस अवसर पर विभिन्न कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजन किया गया। मॉल के डायरेक्टर अमित टेकरीवाल

ने लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रबंधक शंकर गुप्ता, हैदर अली, मॉल मैनेजमेंट टीम, वर्कर्स मौजूद रहे।

डॉ। मनोज ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सृजन श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल पर डॉ। मनोज की ओर से झंडा फहराया गया। डॉॅ। मनोज ने इस अवसर कहा कि हमारा गणतंत्र उत्कृष्ट लोकतांत्रिक

मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखंड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है। इस अवसर पर अष्ट भुजा मिश्रा, धर्मपाल यादव, प्रदीप कुमार यादव,

सूरज साहनी, रोहित सिंह, किशन गुप्ता आदि मौजूद थे।

एकता और अखंडता का लिया संकल्प

रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। स्कूल के प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर

स्कूल के टीचर्स एवं वकर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया। प्रोग्राम को स्कूल के प्रबंधक प्रशासिका विनीता श्रीवास्तव ने संबोधित किया।

इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स, वर्कर्स मौजूद रहे।