गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके अतिरिक्त देवरिया नरसंहार के घायल बच्चे अनमोल दुबे से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ सांसद रविकिशन भी रहे। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ विशेष रूप से संचारी रोगों के नियंत्रण जैसे डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मच्छरजनित बीमारियों के साथ सभी सेवाओं के उचित जांच, उपचार को लेकर निर्देशित किया। डिप्टी सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सालयों/हेल्थ वेलनेस सेंटर को क्रियाशील करने तथा वहां पर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स को वैक्सीनेशन डे के दिन व अन्य दिनों में खोलने के लिए व्यवस्था करने को कहा।

एम्बुलेंस खराब हो, भुगतान में करें कटौती

उन्होंने डेंगू, एईएस, कालाजार, चिकनगुनिया पर नियंत्रण के लिए छिड़काव व फागिंग करने निर्देशित किया। एम्बुलेंस 102/108 को पूर्ण रूप मानिटरिंग करने के साथ साथ उनकी गुणवत्ता को ध्यान में रखा जाए और कोई एम्बुलेंस खराब हो तो भुगतान में कटौती की जाए। जिला चिकित्सालयों में आपरेशन के विषय में पूछने पर गोरखपुर जिला चिकित्सालय के एसआईसी ने माइनर एवं मेजर ऑपरेशन की जानकारी दी।

डिप्टी सीएम ने किया अनमोल दुबे से मुलाकात

इसके बाद डिप्टी सीएम, सांसद रवि किशन के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। देवरिया जिले मेें हुए नरसंहार में घायल मासूम अनमोल दुबे से मुलाकात की। इसी क्रम में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल गणेश कुमार ने बताया कि बच्चे की सेहत में सुधार हो रहा है। जिस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बच्चे की 24 घंटे निगरानी रखी जाए। इस अवसर पर सीडीओ संजय कुमार मीना, सीएमओ आशुतोष दुबे सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।