गोरखपुर (ब्यूरो).डीटीआई में आरआई राघव कुशवाहा द्वारा स्थाई लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट लिया जा रहा था। इसी दौरान यशपाल नाम युवक उनके पास पहुंचा और एक व्यक्ति को बिना टेस्ट के ही पास करने का दबाव बनाने लगा। आरआई ने ऐसा करने से मना कर दिया और अपने चेंबर में चले गए। सूत्रों की मानें तो यशपाल अपने साथियों के साथ चेंबर में चला गया। चेंबर अंदर से बंद कर आरआई के साथ मारपीट की और बैज खींच लिया। कर्मचारियों ने बीच बचाव की कोशिश की तो उनसे भी हाथा-पाई की गई। इस दौरान संदीप मिश्रा नाम के कर्मचारी की शर्ट भी फट गई। कर्मचारियों ने किसी तरह इसकी सूचना शाहपुर पुलिस को दी। इस्पेक्टर रणधीर मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। इस दौरान मारपीट का आरोपी यशपाल और उसके साथ फरार हो गए।
तहरीर देकर बैकफुट पर आ गए आरआई
डीटीआई में हुए इस विवाद की वजह से ड्राइविंग टेस्ट और अन्य काम भी प्रभावित हुए। कर्मचारियों का कहना है कि कुछ दलाल हमेशा गलत काम करने का दबाव बनाते हैं। आरआई राघव कुशवाहा ने आरोपी यशपाल के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर ने टेस्ट देने आए लोगों से भी तहरीर ली है। इस्पेक्टर रणधीर मिश्रा का कहना है कि आरआई की तरफ से तहरीर मिली है। अब आरआई इस मामले को खत्म करने के लिए भी कह रहे हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।