गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखनाथ एरिया में जो सड़क खोद कर छोड़ दी गई है, वह महज 250 फीट लंबी है। इसकी गली में चार से पांच घर है। सड़क खोद कर छोडऩे से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी मदन मोहन गुप्ता ने बताया, मेयर सीताराम जायसवाल से लिखित शिकायत की थी। उन्होंने पार्षद को भी कहा था, लेकिन इससे बाद भी सड़क नहीं बनी।
हर बार मिला केवल आश्वासन
स्थानीय नागरिक कमल केसरवानी ने बताया, शिकायत पर हर बार केवल आश्वासन ही मिला। चार महीने से सड़क बनवाने के लिए लोग परेशान हैं। फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय निवासी लक्ष्मण दासवानी ने बताया कि सड़क खोदते समय बताया गया था कि इसे बना भी दिया जाएगा, लेकिन बाद में खोदकर निकाली गई मिट्टी को ही बराबर कर दिया गया। इसकी वजह से सड़क कई से जगह धंस गई है।