गोरखपुर (ब्यूरो).यूनिवर्सिटी के पास डग्गामारी करने वाली बसों और ऑटो का कब्जा है। सिटी ही नहीं आउट स्कर्ट एरियाज में भी डग्गामारी सब पर भारी है। इन डग्गामार बसों की वजह से जाम भी लगता है। इसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है, लेकिन ट्रैफिक जाम लगाने वाली इन डग्गामार बसों पर कार्रवाई नहीं की जा रही।

एआरएम ने लिखा पत्र

एआरएम ने जिम्मेदार अधिकारियों से लिखित शिकायत की है कि डग्गामार वाहन बस स्टेशन के गेट से जबरदस्ती पैसेंजर्स को ले जा रहे हैं। डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन इन वाहनों के वाहन मालिकों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है। 8 सितंबर की रात डग्गामार वाहन रोडवेज कर्मियों से विवाद कर बसों को बस स्टेशन से सवारी भर रहे थे। स्टेशन प्रभारी की ओर से इसका विरोध किया गया। इसके बाद भी डग्गामार वाहनों पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है।

ये हैं डग्गामार बसें

यूपी53ईटी1151

यूपी53डीटी2070

यूपी53सिटी9505

यूपी32टी1350

यूपी53जी0751

यूपी52एफ8650

यूपी52टी1688

यूपी57एटी5921

यूपी53ईटी0821

डग्गामार वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए संबंधित अफसरों को पत्र लिखा गया है, ताकि राजस्व में वृद्धि हो सके। साथ ही अवगत कराया गया है कि बस स्टेशन से सटी पुलिस चौकी के पास से प्राइवेट डग्गामार वाहन धड़ल्ले से पैसेंजर्स को वाहनों में भर रहे हैं। इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।

महेश चंद्र श्रीवास्तव, एआरएम गोरखपुर बस स्टेशन