गोरखपुर (ब्यूरो)। रूद्रपुर-गोरखपुर मार्ग पर चार, दुबौली-कसया-गोरखपुर मार्ग पर दो, देवरिया-बलिया-गोरखपुर मार्ग पर एक, गोरस्तर-लार मार्ग पर एक और देवरिया-बरहज-बड़हलगंज-तमकुही रोड पर एक और देवरिया-पडरौना-गोरखपुर मार्ग पर एक अनुबंधित बस चलाई जाएगी। इन मार्गो पर पहले से चल रहीं अनुबंधित बसों का अनुबंध समाप्त हो गया है।

मिलने वाली है 50 बसें

निगम की बसों का टोटा है, जबकि पैसेंजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने इस रूटों पर आवश्यक शर्तो के आधार पर अनुबंधित बसों को संचालित करने का निर्णय लिया है। रोडवेज के सूत्रों के अनुसार हालांकि गोरखपुर रीजन को करीब 50 नई बसें मिलने वाली हैं, लेकिन निगम उन्हें दूसरे मार्गो पर संचालित करने की तैयारी कर रहा है। गोरखपुर रीजन के बेड़े में निगम की करीब 450 और अनुबंधित 300 बसें शामिल हैं।

अनुबंधित बसों का टेंडर निकाला गया था। इस समय छह संचालकों ने आवेदन किया है। दस रूटों को चिन्हित किया जा चुका है। इन रूटों पर अनुबंधित बसों का संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा ताकि पेसेंजर्स को इन रूटों पर बेहतर सुविधा मिल सके।

- पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन