गोरखपुर (ब्यूरो)।गोलघर स्थित एक दुकानदार ने बताया कि एक दिन पहले ही नासिक से गुलाब मंगा लिए हैं। रेड रोज के साथ अन्य कलर में भी गुलाब अवेलबल हैं। 25 रुपए से लेकर 150 रुपए तक का रोज मिल रहा है। कस्टमर सप्राइज गिफ्ट यानी घरों पर भेजने के लिए गुलाब का बंच बुक करा रहे हैं, जिसकी कीमत 300 से 1000 रुपए तक है। गोलघर, अलीनगर, गोरखनाथ, बेतियाहाता, मोहद्दीपुर, असुरन समेत कई एरियाज में गुलाब की दुकानें गुलजार

गुलाब के रंगों की कहानी

- लाल रंग के गुलाब का यूज प्यार के इजहार में किया जाता है।

- पीला एक हंसमुख रंग है। इसे फ्रेंडशिप में दिया जाता है।

- नारंगी रंग के गुलाब देकर किसी को शुभकामना या बीमार दोस्त को देकर उसकी उर्जा बढ़ाई जाती है।

- नीला रंग का फुल किसी महत्वपूर्ण यानी खास के लिए होता है।

- गुलाबी रोज जब आप दोस्त से ज्यादा किसी को मानने लगे तब देते हैं

- बैंगनी रंग का रोज आभार प्रकट करने के लिए यूज करते हैं।

- सफेद रंग का रोज शांति बनाएं रखने के लिए यूज किया जाता है।

रेड रोज ने बढ़ाई वेलेंटाइन की 'रुचि'

Dr। Gaurang and Ruchi

गोरखनाथ एरिया के डेंटिस्ट डॉ। गौरांग श्रीवास्तव फुलों को बहुत महत्व देते हैं। डॉ। गौरांग का कहना है कि मेरी जीवन साथी से पहली मुलाकात की याद ये फुल ही दिलाते हैं। ये बता दें कि डॉ। गौरांग की वाइफ डॉ। रूचि श्रीवास्तव भी डेंटिस्ट हैं। इनकी शादी को दस साल पूरे हो चुके हैं। डॉ। गौरांग बताते हैं कि दस साल में जब भी वाइफ रूठती हैं, तब उन्हें रेड रोज देकर मना लेता हूं। डॉ। गौरांग ने बताया, मैंने अपने घर के अंदर एक गार्डेन भी बनाया है। जिसमे कई कलर के गुलाब के पौधे हैं। इसके अलावा अन्य फूलों के पौधे गार्डेन में लगे हैं। रोज डे की शुरुआत में सबसे पहले मम्मी और पापा को रेड रोज देकर करता हूं।