GORAKHPUR:

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को आरटीओ परिसर में कार्यक्रम ऑर्गनाइज हुआ। इस मौके पर ट्रक, बस और अन्य ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नशे की हालत में वाहन न चलाने और ओवर स्पीडिंग न करने के लिए जागरुक किया गया। बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने के कारण होती है, ऐसे में हम सभी का दायित्व हैं कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी न की जाए। साथ ही सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर आरटीओ अनीता सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल एसपी श्रीवास्तव, वरिष्ठ एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल बीके सिंह, यात्री कर अधिकारी इरशाद अली, श्वेता गुप्ता, आरआई राघव कुमार कुशवाहा, सीमा गौतम आदि मौजूद रहे।

बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के 27 वाहनों का चालान

आरटीओ की ओर से शनिवार को शहर के विभिन्न एरिया के स्थानों पर हेलमेट, सीट बेल्ट का अभियान चलाकर लगभग 100 वाहन चालकों और अन्य सवार लोगों को जागरुक किया गया। अभियान में बिना हेलमेट 20 वाहनों और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर 7 वाहनों का चालान किया गया।