- रेडियो मंत्रा के 'डांडिया रास' में लोगों ने की जमकर मस्ती

<- रेडियो मंत्रा के 'डांडिया रास' में लोगों ने की जमकर मस्ती

GORAKHPUR: GORAKHPUR: 'दमादम मस्त कलंदर', 'हम तेरे बिन', 'राधा कैसे न जले', 'चूड़ी जो खनके हाथों में', की धुनों संग डांडिया की तुकबंदी, यह नजारा था सिटी के सहारा स्टेट में रेडियो मंत्रा 9क्.9 एफएम की ओर से ऑर्गनाइज डांडिया रास का, जहां पहुंचे कपल्स ने हर पल का लुत्फ जमकर उठाया। रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए स्टेज पर डांडिया किंग गगुन बेदी व रिदम अरोरा संग गोरखपुराइट्स ने देर रात तक जमकर मस्ती की। गणेश वंदना के साथ प्रोग्राम की शुरुआत हुई।

रुचिता व अमित बने बेस्ट कपल

डांडिया के दौरान बेहतर परफॉर्मेस देने वाले को सम्मानित भी किया गया। इसमें रुचिता व अमित जगनानी को बेस्ट कपल, सचिन व फैमिली बेस्ट फैमिली का अवार्ड दिया गया। वहीं मनीषा को बेस्ट स्माइल का पुरस्कार मिला। मिस्टर डांडिया नमन और मिस डांडिया वंदना दास बनी। गेस्ट का वेलकम रेडियो सिटी ग्रुप के जीएम प्रशांत त्रिपाठी और संचालन प्रोग्रामिंग हेड आरजे अरुण भट्ट व आरजे प्रतीक सक्सेना ने किया। गगुन बेदी और रिदम अरोड़ा का ड्रेस डिजाइन इंद्रा डिजाइनर स्टूडियो की अनामिका ने किया।

दीप प्रज्जवलन संग हुई शुरुआत

प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। मेयर डॉ। सत्या पांडेय, ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय, दैनिक जागरण के विज्ञापन प्रबंधक रजनीश सहाय सक्सेना आदि ने गणपति की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम का आगाज किया। मौके पर शुद्ध प्लस के निदेशक अमर तुलस्यान, कैच मसाले के स्टेट हेड जेके मिश्रा, सियाराम के दीपक बंका, जीडी गोयनका स्कूल की प्रिंसिपल डॉ। जयश्री भार्गव, एमएस इंफ्राटेक के शशि मणि त्रिपाठी, रामजस राय आसकरन दास के नवल शाह, राहत रूह के राहुल चौधरी, सहारा वेलफेयर सोसाइटी के भानुप्रताप सिंह, नाइलेट के निशांत त्रिपाठी, रेडियो मंत्रा के लोकेशन हेड अमित यादव, अमित त्रिपाठी, विश्वनाथ त्रिपाठी, आरजे प्रीति, आरजे प्रशांत, विवेक श्रीवास्तव, रवि त्रिपाठी, विकास प्रजापति आदि मौजूद थे।