नोट - आर्टिस्ट और बैंड की फोटो फोल्डर में है

-इंटरनेशनल सेलिब्रिटी करेंगी बडिंग इंजीनियर्स के इवेंट में परफॉर्म

-12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है तीन दिवसीय टेक्निकल फेस्ट

-तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में दिखेगी क्रिएटिविटी की झलक

<नोट - आर्टिस्ट और बैंड की फोटो फोल्डर में है

-इंटरनेशनल सेलिब्रिटी करेंगी बडिंग इंजीनियर्स के इवेंट में परफॉर्म

-क्ख् अक्टूबर से शुरू हो रहा है तीन दिवसीय टेक्निकल फेस्ट

-तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में दिखेगी क्रिएटिविटी की झलक

GORAKHPUR: GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में शुक्रवार से बडिंग इंजीनियर्स क्रिएटिविटी के सागर में गोते लगाएंगे। हर स्टेप पर उनके लिए सीखने को काफी कुछ नया होगा, तो वहीं मस्ती और एंटरटेनमेंट का भी उनके लिए भरपूर डोज होगा। इस बार इवेंट और भी खास है, ऐसा इसलिए कि टेक्नोलॉजी के इस महाकुंभ में बडिंग इंजीनियर्स के लिए इंटरटेनमेंट में फॉरेन फ्यूजन का तड़का भी है। साथ ही इस बार फेस्ट नाइट एक के बजाए दो दिन होगी, जिससे स्टूडेंट्स को मस्ती का मौका भी दोगुना मिलेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

आली एस्से करेंगी परफॉर्म

ईसीई फाइनल ईयर के तनमय ने बताया कि एमएमएमयूटी में ऑर्गनाइज होने वाले टेक सृजन की पहली फेस्ट नाइट में स्टूडेंट्स बैंड की धुन पर थिरकेंगे। स्टूडेंट्स के लिए ऑर्गनाइज इस बैंड नाइट में दिल्ली के फेमस 'द मिक्सटेप बैंड' की परफॉर्मेस रहेगी। वहीं, क्फ् अक्टूबर व‌र्ल्ड फेमस एलन वॉकर के साथ कोलंबो में परफॉर्म करने वाली आली एस्से एमएमएमयूटी के स्टेज पर परफॉर्मेस देंगी। ईडीएम नाइट के अलावा लास्ट डे स्टूडेंट्स के लिए तंबोला भी ऑर्गनाइज किया जाएगा, जिसमें स्टूडेंट्स को परफॉर्म करने का मौका मिलेगा।

यह इवेंट होंगे ऑर्गनाइज

रोबोटिक्स

जंकयार्ड वार्स

पेपर प्रेजेंटेशन ऑन टेक्निकल एंड सोशल इश्यु

टेक्निकल एंड बिजनेस क्विज

एल-टाई-रो

ब्रिज कृति

एब-इनिशियो

व‌र्ल्ड पार्लियामेंट

कॉलेज कनेक्ट

साइंस एग्जिबिशन