गोरखपुर (ब्यूरो)। इस पोर्टल की खासियत होगी कि इसके जरिए स्कूल भी स्टूडेंट पंजीकरण और एग्जाम से पहले होने वाली सभी प्रक्रिया तथा विद्यालय से जुड़ी अन्य जानकारी अपडेट कर सकेंगे। सीबीएसई मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय भी अब इसी के जरिये सभी सूचनाएं स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और स्कूलों को पहुंचाएंगे। 10वीं व 12वीं के साल 2022 के घोषित होने रिजल्ट के साथ-साथ आगे की एग्जाम तथा कोर्सेज में बदलाव संबंधी जानकारी भी संगम पोर्टल पर मिलेगी।

स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए बनाया पोर्टल

सीबीएसई कोआर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए बोर्ड ने संगम पोर्टल लांच किया है। बोर्ड ने सिंगल विंडो सिस्टम के उद्देश्य से यह पोर्टल शुरू किया है। सीबीएसई द्वारा मुख्यालय की ओर ले ली जाने वाली विभिन्न परीक्षा संबंधित प्रक्रियाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध कराया जाएगा। यहां विद्यार्थी के पंजीकरण से लेकर बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने तक की पूरी जानकारी रहेगी।