गोरखपुर (ब्यूरो)। एडीजी जोन अखिल कुमार ने सभी ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मचारियों को शपथ दिलाई। लोगों ने श्रद्धा के साथ पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में स्वच्छता की शपथ ली। जबकि गोलघर काली मंदिर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक पर दिन भर लोगों का हुजूम देखने को मिला। यहां कई संगठनों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

पुलिस कर्मचारी दौड़े, थानों पर हुए कार्यक्रम

रिजर्व पुलिस लाइंस में रविवार की सुबह तकरीबन 7.30 बजे रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत दौड़ का आयोजन किया गया जिसे एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एसएसपी ने लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको राष्ट्रीय एकीकरण का शिल्पकार बताया। इस दौरान एसपी लाइंस डॉ। एमपी सिंह, एसपी दक्षिणी अरूण कुमार सिंह, एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, एसपी सिटी सोनम कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद 10.30 बजे पुलिस लाइंस, दफ्तर, सीओ दफ्तर, थाना और चौकियों पर पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। पुलिस ऑफिस में एसएसपी ने और पुलिस लाइंस में एसपी क्राइम ने पुलिसर्मियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई। उधर थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सरदार पटेल को स्वच्छता शपथ लेकर किया याद

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना और अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान वालंटियर्स, टीचर्स ने स्वच्छता की शपथ ली। प्रोग्राम का शुभारंभ पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो। अजय सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ। केशव सिंह ने अपनी बातें रखीं। इस ामैके पर वोटर्स को अवेयर भी किया गया। प्रोग्राम में प्रो। अवधेश कुमार तिवारी, प्रो। शांतनु रस्तोगी, प्रो। विनय कुमार सिंह, प्रो। करुणाकर राम त्रिपाठी, प्रो। महेन्द्र कुमार सिंह, प्रो। प्रवीन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में मार्च पास्ट

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में कार्यक्रम हुआ। चीफ गेस्ट एनई रेलवे जीएम विनय कुमार त्रिपाठी रहे। प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी के नेतृत्व में प्रिसिंपल रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों, निरीक्षकों और जवानों ने रेलवे स्टेडियम से जीएम ऑफिस तक मार्च पास्ट किया। जीएम ने प्रोग्राम में मौजूद सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके पर एनई रेलवे कला समिति के कलाकारों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता को प्रदर्शित करने वाले लघु नाटक का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अमित कुमार, डीके सिंह, रीता पी हेमराजानी के साथ पीएचओडी, सीनियर रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

मंदिर परिसर में सरदार पटेल को किया याद

बक्शीपुर में स्थित शितला माता मंदिर के परिसर में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया गया। मीटिंग की ऑर्गनाइजर सोनमती देवी ने कहा, जो हम भारत की नक्शा देख रहे है वह पटेल की देन है। इस दौरान राजन शाही, रिंकू पटेल, सत्यम पटेल, बिष्णु शर्मा, गप्पू गुप्ता, मनोज, सज्जन सिंह, गोलन सिंह, पंखुड़ी चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

पटेल की देश सेवा भुलाया नहीं जा सकता: उमाशंकर मझवार

मझवार उत्थान सेवा समिति की ओर से रविवार दोपहर गोलघर काली मंदिर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रोग्राम रखा गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने मंडल अध्यक्ष उमाशंकर की अध्यक्षता में माल्यार्पण किया। उमाशंकर ने कहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल की देश सेवा को भुलाया नहीं जा सकता वह जीवन भर देश के प्रति समर्पित रहे। इस दौरान सुभाष चंद मझवार, दीपचंद मझवार, पारस नाथ मझवार, विजय कुमार मझवार, रितेश मझवार, मनमोहन सिंह मझवार, द्वारिका प्रसाद मझवार सहित अन्य मौजूद रहे।

सरदार पटेल का व्यक्तित्व प्रेरणा का स्रोत

आधुनिक भारत के निर्माता व भारत के राष्ट्रीय एकता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह विचार प्रोग्रेसिव क्लासेज बरही में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान निदेशक डॉ। रमेश कुमार त्रिपाठी ने दिए। उन्होंने कहा, अपनी दृढ़ता, साहस व सूझ-बूझ के बूते सरदार भाई पटेल ने 565 देसी रियासतों को एकीकृत करके आधुनिक भारत का निर्माण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हृदयनाथ मिश्र ने कहा, सरदार वल्लभभाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान राम मणि मिश्रा, कृष्ण मोहन पांडेय, शिवानंद सिंह, कन्हैया लाल रावत, सोनू यादव, विनय रावत आदि उपस्थित रहे।