- आईनेक्स्ट की तरफ से आयोजित टीचर मीटर प्रोग्राम में फेवरेट टीचर को किया गया सम्मानित

- स्कूली बच्चों की वोटिंग से हुआ फेवरेट टीचर का सेलेक्शन

GORAKHPUR: यूं तो स्टूडेंट्स के लिए उनके सभी टीचर्स खास होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे टीचर्स भी होते हैं जो उन्हें कुछ अधिक ही प्यारे होते हैं। आई नेक्स्ट के टीचर मीटर प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने बैलट वोटिंग के थ्रू अपने फेवरेट टीचर का सेलेक्शन किया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आईनेक्स्ट की तरफ से आयोजित 'टीचर मीटर 2016' में बैलट पेपर के थ्रू वोट डालने का मौका दिया गया। सबसे ज्यादा वोट पाने वाले टीचर को आईनेक्स्ट की तरफ से फेवरेट टीचर का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

सिटी के स्कूलों में एक्टिविटी

आई नेक्स्ट के टीचर मीटर एक्टिविटी की शुरुआत सिटी के पांच स्कूल्स में कराई गई। दो दिन के टीचर मीटर एक्टिविटी में पांच स्कूल के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। स्कूली बच्चों ने जहां अपने फेवरेट टीचर के लिए वोट डाले, वहीं उनके वोट के आधार पर घोषित फेवरेट टीचर को उन्हीं के सामने सम्मानित किया गया।

ये रहे बच्चों के फेवरेट

स्कूल- फेवरेट टीचर- वोट

स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल- यूसी पाठक - 45 वोट

अल्मा मैटर स्कूल- अंकूर तिवारी - 51 वोट

कैंटन पब्लिक स्कूल- अनिता - 57 वोट

स्टेपिंग स्टोन मानीराम- शोभा ऐलानी - 50 वोट

गोरखपुर पब्लिक स्कूल- आशुतोष द्विवेदी - 190 वोट