डेट- 27 मार्च
सुबह दस बजे
आई नेक्स्ट ऑफिस
संपादक विकास वर्मा के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र दुबे मौजूद थे। वीरेंद्र दुबे सीमा से मिल चुके थे, संबंधित मामले के जज से बात कर चुके थे। फिक्र सिर्फ इतनी नहीं थी कि सीमा जेल से बाहर आ जाए। चिंता ये भी थी कि सीमा बाहर आकर कहां रहेगी, क्या करेगी? आई नेक्स्ट के एक और रीडर एसएन शुक्ला भी जेल में सीमा से मुलाकात की नाकाम कोशिश के बाद पत्नी के साथ आई नेक्स्ट के ऑफिस पहुंचे। एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) ऑफिस में कैंटीन चलाने वाले एसएन शुक्ला की पत्नी की आंखों में उम्मीदें थीं। वो सीमा से बिना मिले ही उसे बेटी मान चुकी थीं। इस उम्मीद में कि सीमा नवरात्र का व्रत रखे होगी, वह व्रत का सामान घर से लेकर चली थीं।

साढ़े ग्यारह बजे
जिला जेल
आई नेक्स्ट टीम के साथ जब वीरेंद्र दुबे और एसएन शुक्ला का परिवार जेल पहुंचा, तो वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसके शर्मा मुंतजिर थे। जेल की चाहरदीवारी की निगेहबानी करते जिंदगी काट चुके एसके शर्मा की आंखें अपराधी और मजलूम के फर्क को पहचानती हैैं। उनकी आंखें बहुत पहले पहचान चुकी थी कि सीमा को जेल में नहीं होना चाहिए था। उन्होंने आई नेक्स्ट टीम और बाकी मेहमानों का खुले दिल से स्वागत किया। कागजी औपचारिकताओं के बाद सीमा से मुलाकात का रास्ता साफ हुआ।

वो एक घंटा
स्काई ब्लू सूट में पोनी टेल बांधे पांच फीट दो इंच लंबी वो लड़की मुलाकात की आवाज पर हैरान होती पहुंची। सकुचाए, सहमे से उसके चेहरे पर ये भाव साफ नजर आते थे कि मुझसे मिलने कौन आया? इतने साल में उससे मिलने कोई आया नहीं था। फिर आज अचानक, कौन? क्यों? जिसने सलाखों को अपना मुकद्दर मान लिया, जिसने सोच लिया कि शायद ही वो कभी आजादी की सांस लेगी, उसे कैसे ये यकीन आता कि जिन लोगों को वो जानती नहीं, कभी देखा नहीं, वो उसके लिए फिक्रमंद होंगे। जिसके मां-बाप फुटपाथ पर छोड़ गए, उसे कैसे यकीन आता कि गैर अपने बनकर आ गए हैैं। जब किस्मत ने हर कदम पर दगा दी, तो सीमा के सामने सवाल था कि वो कैसे विश्वास कर ले? आई नेक्स्ट के संपादक विकास वर्मा से तकरीबन आधे घंटे की बातचीत के बाद सीमा को यकीन आया कि वो सही लोगों के बीच है। सीमा के दिल का डर निकला, तो वो सब से खुलकर मिली। सालों बाद उसके चेहरे पर सहज मुस्कान खिली थी। जब श्रीमती सुमन शुक्ला ने उसे गले लगाया, तो वो नन्ही बच्ची की तरह उनके पहलू में सिमट गई। सालों से उसे जेल में देख रहे जेल कर्मचारियों की पलकें भीग गईं। सीमा सुबक पड़ी, सुमन रोने लगी। मर्द दिल भारी होने के बाद इसे अनदेखा करने का बहाना बनाकर आपसी बातचीत में मशगूल हो गए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने इस बाबत सीमा से मिलने पहुंचे दल-बल को बताया कि इस बाबत वो जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज रहे हैैं। उनकी परमिशन पर सीमा को गार्जियनशिप में सौंपा जा सकता है।

शाम सात बजे
जिलाधिकारी आवास
जिलाधिकारी संजय कुमार से मिलने का समय तय हुआ। जिलाधिकारी बहुत पॉजिटिव एटिट्यूड के साथ मिले। जिले के सबसे बड़े नौकरशाह होने का तकाजा है कि इस तरह की पॉजिटिव पहल को वो आगे बढ़ाएं। उन्होंने तपाक से कहा कि ऐसा तो होना ही चाहिए। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ जेल अधीक्षक से बात की। वरिष्ठ जेल अधीक्षक की रिपोर्ट से मुतमईन होने के बाद उन्होंने सीमा की रिहाई से संबंधित एप्लीकेशन पर अपर जिलाधिकारी नगर को इसे अंजाम दिलाने की जिम्मेदारी सौंप दी। न सिर्फ सौंपी, खुद एडीएम सिटी से बात की। एडीएम सिटी ने आई नेक्स्ट को बताया कि कल सीमा की रिहाई की औपचारिकता पूरी हो जाएंगी। खुदा करे, ऐसा ही हो। अब सलाखों के पीछे सीमा का एक-एक दिन मुहाल है। उसे पता है कि जिंदगी बाहर उसे आवाज लगा रही है। उम्मीद है कि नौकरशाही एक सपने को लालफीते का शिकार नहीं बनाएगी।