गोरखपुर (ब्यूरो)।वेबसाइट का सर्वर फेल होने से आई समस्या का हल अब तक पूरा महकमा नहीं निकाल सका है। हालत यह है कि अब फॉर्म न भरे जाने की वजह से यूनिवर्सिटी को डेट एक्सटेंड करनी पड़ रही है। बीते 28 नवंबर को अचानक ठप होने के बाद जो स्थिति बिगड़ी थी, कमोबेश वही हाल अब भी है। फिलहाल इस समस्या को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की डेट को 7 दिसंबर तक एक्सटेंड कर दी है।

चौथी बार बढ़ी डेट

यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी प्रोग्राम्स में ऑप्शनल और माइनर पेपर का सब्जेक्ट सेलेक्ट करने और उसका फॉर्म भरने की डेट को चौथी बार एक्स्टेंड की गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पहले 21 से 28 नवंबर तक डेट निर्धारित की थी। अंतिम दिन यानी 28 को अचानक सर्वर ठप पड़ गया। कॉलेजों ने इसकी शिकायत की। इसके बाद डेट दो दिन के लिए डेट बढ़ाई गई। इस दौरान भी सर्वर की स्पीड कभी बेहद धीमी रही तो कभी ठप रहा। इसे देखते हुए 4 दिसंबर तक फिर फॉर्म भरने का फिर मौका दिया गया। इसके बाद भी सर्वर ठीक नहीं हो सका और एक बार फिर यूनिवर्सिटी को डेट बढ़ानी पड़ी है। स्व-वित्तपोष्ज्ञित कालेज प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष डा। कृष्ण मुरारी पाल ने बताया कि कार्यालय के समय में ज्यादतर समय सर्वर डाउन रह रहा है। कर्मचारियों के काफी प्रयास के बाद भी फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही। ऐसे में तिथि का विस्तार करके विश्वविद्यालय ने सहृदयता दिखाई है।

पेंडिंग रिजल्ट की वजह से नहीं भर पा रहे फॉर्म

यूनिवर्सिटी में बैक पेपर के कुछ रिजल्ट अभी भी पेंडिंग हैं। इसकी वजह से काफी स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर पा रहे। रिजल्ट की वजह से परेशान स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट के चक्कर लगा रहे हैं। सीओई डॉ। कुलदीप सिंह ने बताया कि जो रिजल्ट पेंडिंग हैं उनको एक से दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। फॉर्म भरने की डेट को एक्स्टेंड कर दिया गया है, ताकि ये स्टूडेंट्स भी उसे फिल कर सकें।

सर्वर काफी हद तक ठीक हो गया है। कई कॉलेजों ने डेट एक्स्टेंड करने की मांग की थी, इसे देखते हुए अब फॉर्म भरने की डेट को 7 दिसंबर तक एक्स्टेंड कर दी गई है। जो शिकायतें आ रही हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है।

- डॉ। कुलदीप सिंह, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, डीडीयूजीयू