गोरखपुर (ब्यूरो)। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ। जेएसपी सिंह बाल रोग विशेषज्ञ हैं। डॉ। गणेश गौरव ओपीडी संभालते थे और डॉ। एके उपाध्याय पीडियाट्रिक आइसीयू तीनों को गैर जनपद भेज दिया गया है। नए किसी बाल रोग विशेषज्ञ की जिला अस्पताल में तैनाती नहीं हुई है। ओपीडी में प्रतिदिन लगभग सौ रोगी आते हैं। 40 बेड के वार्ड में भी 19 रोगी भर्ती हैं। अब उन्हें निजी अस्पतालों में जाना पड़ेगा। उपचार व जांच के खर्च का भार बच्चों के अभिभावकों की जेब पर पड़ेगा। न वार्ड में भर्ती रोगियों की देखरेख करने वाला कोई डाक्टर बचा है न ओपीडी में उपचार के लिए। आइसीयू में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से दो संविदा के बाल रोग विशेषज्ञ तैनात हैं। संकट वहां भी उत्पन्न होगा, क्योंकि 24 घंटे के लिए कम से कम तीन डाक्टरों की जरूरत होती है। प्रमुख अधीक्षक डॉ। जेएसपी सिंह ने कहा कि शासन का निर्देश है, इसमें हम कुछ कर नहीं सकते।