गोरखपुर आए 22 केस में से 11 लगभग ठीक

>GORAKHPURÑ

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आरएमआरसी लैब में चल रही आठ जिलों के कोविड-19 की सैंपल जांच में अभी तक 22 केसेज आए हैं। इनमें बस्ती के पांच और महाराजगंज के छह केस निगेटिव हो गए हैं। हालांकि बस्ती के पांच केस की 24 घंटे बाद दोबारा जांच की जाएगी। वहीं, महाराजगंज के छह पाजिटिव केस के 14 दिन बाद हुई जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

गोरखपुर और महाराजगंज कोरोना मुक्त

आरएमआरसी लैब में गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, अयोध्या, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के मरीजों के सैंपल जांच के लिए आते हैं। गोरखपुर में एक भी कोविड-19 का मरीज नहीं पाया गया है। वहीं, महाराजगंज के लिए राहत भरी खबर है कि उसके सभी छह केस निगेटिव में बदल गए हैं। सभी को घर में ही एहतियातन क्वारंटाइन किएजाने का सुझाव दिया गया है। वहीं, बस्ती जिले में 15 पाजिटिव केस हैं, इनमें से पांच केस के लैब टेस्टिंग की पहली जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि दूसरी रिपोर्ट 24 घंटे बाद आनी है। संतकबीरनगर में तीन दिन पहले आए एक पाजिटिव केस आया है। जिसकी जांच 14 दिन बाद फिर होनी है।

अब तक आए केस

जिला केस मौत पाजिटिव निगेटिव

गोरखपुर - 00 00 00 - 00

महाराजगंज - 06 00 00 -06

बस्ती - 15 01 09 05 (पहले जांच में निगेटिव है)

देवरिया - 00 00 00 00

कुशीनगर 00 00 00 00

संतकबीरनगर 01 00 01 00

सिद्धार्थनगर 00 00 00 00

अयोध्या 00 00 00 00

कुल 22 00 10 11