गोरखपुर (ब्यूरो).इस मौके को और खास बनाने के लिए वीसी प्रो। जेपी पांडेय भी वहां बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे। मालवीय एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजी। गोपाल मिश्र ने चीफ गेस्ट को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

mmmut alumini meet 2022 : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की एल्युमिनाई मीट में 'कॉलेज वाइब्स रिवाइव्डmmmut alumini meet 2022 : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की एल्युमिनाई मीट में 'कॉलेज वाइब्स रिवाइव्ड

'वावे पोर्टलÓ से जुड़ेंगे एल्युमिनस

इनॉगरल सेशन के दौरान वीसी ने एल्युमिनाई कनेक्ट पोर्टल 'वावेÓ लॉन्च किया। इस पोर्टल के लॉन्च होन के बाद अब यूनिवर्सिटी के 25000 से अधिक एल्युमिनाई यूनिवर्सिटी से सीधे जुड़ जाएंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इस पोर्टल की खासियत है कि यह फेसबुक, ट्विटर, लिंक्ड्इन, गूगल, इंस्टाग्राम आदि पर एक्टिव ऐसे एल्युमिनस जिनकी प्रोफाइल में यूनिवर्सिटी या इंजीनियरिंग कॉलेज का उल्लेख होगा, उनको यह अपने आप जोड़ लेगा। इस पोर्टल पर एल्युमिनस की सारी डिटेल मौजूद होगी। जिससे यूनिवर्सिटी और एल्युमिनस से सीधा संपर्क होगा।

इमेज बिल्डिंग में मदद करें एल्युमिनस : वीसी

mmmut alumini meet 2022 : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की एल्युमिनाई मीट में 'कॉलेज वाइब्स रिवाइव्डmmmut alumini meet 2022 : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की एल्युमिनाई मीट में 'कॉलेज वाइब्स रिवाइव्ड

प्रोग्राम को संबोधित करते हुए वीसी ने नैक में एल्युमिनाई के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी पूर्व छात्र मालवियन टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि 'टीमÓ का मतलब होता है 'टुगेदर एवरी वन अचीव मोरÓ तो आप सब जब टीम का हिस्सा होंगे, तो हमारी उपलब्धियां ज्यादा हो जाएंगी। भविष्य में यह प्रयास रहेगा कि दीक्षांत समारोह में किसी प्रतिष्ठित पूर्व छात्र को गेस्ट के रूप में बुलाया जाए, जिससे बच्चे उनके अनुभव से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने देश-विदेश में रह रहे सभी पूर्व छात्रों से अनुरोध किया कि वे यूनिवर्सिटी की पॉजिटिव इमेज बिल्डिंग में सहयोग करें।

कार्य योजना हो रही तैयार

उन्होंने हाल ही में राजभवन में 15 देशों में भारत के राजदूतों की संपन्न बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी उन 15 देशों में स्थित यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर शैक्षणिक और शोध गतिविधियों के संचालन की दिशा में कार्ययोजना तैयार कर रहा है। इनॉगरल सत्र के अंत में मालवीय एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव प्रो। एएन तिवारी ने सभी एल्युमिनाई, टीचर्स और स्टूडेंट्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति श्रीवास्तव और हर्षवर्धन उपाध्याय ने किया। इनॉगरल सत्र के बाद यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबिली बैच, सिल्वर जुबिली बैच सहित अन्य बैच के पूर्व स्टूडेंट्स ने कैंपस को घूमकर देखा और पुराने दिनों को याद किया।

mmmut alumini meet 2022 : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की एल्युमिनाई मीट में 'कॉलेज वाइब्स रिवाइव्ड

इन बैच के एल्युमिनस हुए शमिल

एल्युमिनाई मीट 2022 के इनॉगरल सत्र में 1970, 71, 72 (गोल्डन जुबली बैच), 1995, 1996, 1997 (सिल्वर जुबली बैच) और डिकेड बैच (2010, 2011, एवं 2012) के एल्युमिनस शामिल हुए। यूनिवर्सिटी के फस्र्ट बैच 1966 के स्टूडेंट रहे इंजी। डीडी वाधवा ने इनॉगरल सेशन को संबोधित किया। इस दौरान 1970 बैच के प्रतिनिधि इंजी। जेपी सिंह, 1971 बैच के प्रतिनिधि इंजी। केडी शुक्ल, 1972 बैच के प्रतिनिधि इंजी। सुरेश तिवारी ( तीनों गोल्डेन जुबली बैच), 1995 बैच के प्रतिनिधि इंजी। अश्विनी कुमार शुक्ल, 1996 बैच के प्रतिनिधि इंजी। राजेश श्रीवास्तव, एवं 1997 बैच ( तीनों सिल्वर जुबली बैच) के प्रतिनिधि इंजी। एसपी मौर्य ने संबोधित किया। वीसी ने इन सभी बैच के एल्युमिनस को वीसी ने स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

जेबी राय बने एसोसिएशन के प्रेसिडेंट

मालवीय एल्युमिनाई एसोसिएशन के वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। इसमें इंजी। जेबी राय को अध्यक्ष, डॉ। डीएस सिंह और इंजी। प्रवीर आर्या को उपाध्यक्ष, प्रो। वीके द्विवेदी सचिव, प्रो। यूसी जायसवाल कोषाध्यक्ष, इंजी। नितेश, डॉ। राजन मिश्र और इंजी। हिमांशु मिश्र को संयुक्त सचिव चुना गया। पदेन सदस्यों में इंजी। गोपाल मिश्र, प्रो एएन तिवारी, इंजी। आरके चौधरी और प्रो। गोविंद पांडेय को चुना गया।