- छवि खराब करने को लगातार रची जा रही साजिश

- विधायक विजय बहादुर बोले, जनता देख रही काम

GORAKHPUR: सपा की सरकार ने प्रदेश में विकास और जनकल्याण के काम कराए हैं। विकास के कामों से विपक्ष घबरा गया है। इसलिए सपा नेताओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। यह कहना है गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विजय बहादुर यादव का। वे मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि माफिया, मिट्टी खनन और दहशत फैलाने वाला बताकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। हताशा के चलते विरोधियों ने एक टीवी चैनल पर झूठी खबरों का प्रसारण कराया।

नौ साल में नहीं लगा कोई आरोप

विधायक ने कहा कि जब से वह सपा के विधायक प्रत्याशी बने हैं। तभी से विरोधी लगातार साजिश रचकर फर्जी आरोप लगा रहे हैं। पांच साल तक मानीराम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे। चार साल से गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। नौ साल तक जनप्रतिनिधि रहते कोई मामला सामने नहीं आया। अचानक भू-माफिया तक बना दिया गया। विधायक ने कहा कि ऐसे आरोप लगाने वाले लोग क्षेत्र में जाकर सही जानकारी लें। सपा सरकार के विकास कार्यो को जनता देख रही है।