गोरखपुर (ब्यूरो).इस इवेंट में इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को कॅरियर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी जाएगी। मोटिवेशनल व कॅरियर काउंसलर कॅरियर के बारे में भी डीटेल्ड इंफॉर्मेशन देंगे। 12वीं के बाद स्टूडेंट्स के मन में दुविधा रहती है कि किस फील्ड में जाना है। इस पेशोपेश में रहते हैं और उसका सही ढंग से चुनाव नहीं कर पाते। एक्सपर्ट काउंसलर उनकी प्रॉब्लम का सॉल्युशन देंगे। सभी दुविधाओं से बाहर निकालेंगे और उनके कॅरियर की राह को आसान बनाएंगे। एंट्री बिल्कुल फ्री है। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेेंट्स को अपनी मार्कशीट की फोटोकॉपी लाना मस्ट है।

रजिस्ट्रेशन कराकर बनें अवॉर्ड के हकदार

कार्यक्रम में होनहारों के सम्मान के लिए लिमिटेशंस हैं, इसलिए रजिस्ट्रेशन में जो भी कैंडिडेट बाजी मारेगा, वह ही इनाम पाने का हकदार होगा। इसलिए जो रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं वह तो अवॉर्ड के हकदार बन चुके हैं। वहीं जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। उनके पास कार्यक्रम शुरू होने तक रजिस्ट्रेशन कराने का मौका है। इसलिए आज ही अपना नाम रजिस्टर कराएं और अवॉर्ड के हकदार बनें।

वेन्यू - गोकुल अतिथि भवन, सिविल लाइंस

क्लास - इंटरमीडिएट (किसी भी स्ट्रीम में 75 परसेंट से अधिक माक्र्स)

समय - सुबह 9.30 बजे से