गोरखपुर (ब्यूरो).नगर आयुक्त ने बताया कि सिंचाई विभाग से कुछ एरिया हैंडओवर कराने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद से राजघाट से रामघाट तक लोगों को बोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यहां धीरे-धीरे टूरिस्ट की संख्या बढ़ रही है।

हरकी पैड़ी की तरह घाट का सौंदर्यीकरण

राप्ती नदी के तट पर हरकी पैड़ी की तरह घाट के निर्माण की कवायद भी चल रही है। यहां रोजाना आरती भी हो सकेगी। कल्चरल प्रोग्राम की भी तैयारी है। इसके लिए एक प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

नगर निगम राप्ती नदी के तट पर टूरिस्ट प्लेस बनाने के लिए प्रयासरत हैं। यहां बोटिंग की सुविधा लोगों को दी जाएगी। इसके लिए लोकल संचालन करने वाले भी आगे आ रहे हैं। उनसे बातचीत चल रही है। इसके साथ ही यहां और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त

नगर आयुक्त ने राजघाट का किया इंस्पेक्शन

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने शनिवार को राप्ती नदी के तट का निरीक्षण किया। इस दौरान तट पर गंदगी मिली, जिस पर पांच सफाई कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग की ओर से रखे गए गिट्टी बालू को देखकर उन्होंने जोन अधिकारी-2 को हटवाने का निर्देश दिया। कहा कि यहां लोग घूमने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही हार्बर्ट बंधे से राजघाट जाने वाली सड़क के बीच डिवाइडर पर पौधे आदि लगवाने के लिए निर्देशित किया।