गोरखपुर (ब्यूरो).साइकिलिंग करना यूं तो हर एज ग्रुप ने शुरू कर दिया है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा क्रेज अगर किसी में नजर आ रहा है तो वह यूथ हैं। 18 से लेकर 30 साल की उम्र के लोग खासतौर पर स्पोट्र्स साइकिल, गेयर साइकिल और फैट साइकिल को पसंद कर रहे हैं। इसको देखते हुए मार्केट में इनकी मांग भी बढ़ गई है ।

हर उम्र के लोगों के लिए साइकिल

साइकिल एक ऐसी चीज है जिसे हर उम्र के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। खुद को फिट रखने के इरादे से इस्तेमाल की जा रही साइकिल शहर की सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आ रही है। मार्केट में हर उम्र और हर साइज की साइकिल उपलब्ध है। बच्चे इस समय रेंजर साइकिल काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही एमटीबी और डबल डिस्क ब्रेक की भी काफी ज्यादा डिमांड है। बड़े लोगों की पहली पसंद आज भी रोडस्टर साइकिल ही है।

रेट लिस्ट

फोल्डेबल साइकिल 13000 से 19000 रुपए

गेयर साइकिल 8000 से 20000 रुपए

फैट साइकिल 10000 से 20000 रुपए

रोडस्टर साइकिल 3500 से 6000 रुपए

रेंजर साइकिल 2500 से 5000 रुपए

एमटीबी 3000 से 5000 रुपए

डबल डिस्क 4500 से 10000 रुपए

मैं रोज सुबह साइकिलिंग करता हूं। अच्छी सेहत के लिए साइकिल चलाना बहुत जरूरी है। इससे हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। सभी को रोजाना साइकिलिंग करनी चाहिए।

पीके तिवारी, आरएम, रोडवेज

पिछले कुछ समय से साइकिल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। स्पोट्र्स साइकिल 18 से 30 की उम्र के लोगों की पहली पसंद है। वहीं रोडस्टर साइकिल आज भी बड़े लोगों की पहली पसंद है।

संस्कार गुप्ता, शॉप ओनर

मुझे साइकिल चलाना काफी पसंद है। इससे स्वास्थ भी ठीक रहता है और साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता। लोगों को साइकिलिंग अपनाना चाहिए और एनवायर्नमेंट के साथ खुद को भी बचाना चाहिए।

विशाल कुमार, ट्रेनर

साइकिलिंग मेरी हॉबी है। शुरु से ही साइकिल चलाना मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद है। अच्छी सेहत के लिए सभी लोगों को साइकिल जरूर चलाना चाहिए।

प्रवीण कुमार अग्रवाल, एक्सईएन, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी