गोरखपुर (ब्यूरो)।यह स्थिति बनी रहे और खेलों से प्रदेश और देश का नाम रोशन हो, इसके लिए गवर्नमेंट लगातार खेल को प्रमोट कर रही है। यही वजह है कि प्रदेश के इस बजट में खेल विभाग को 957 करोड़ रुपए मिले हैं, जो यूपी के इतिहास में पहली बार हुआ है। अब तक खेल विभाग को इतना बजट नहीं मिला था। यह बातें स्पोट्र्स डायरेक्टर डॉ। आरपी सिंह ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से खास बातचीत में शेयर कीं। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को अब बस पूरा फोकस और कॉन्संट्रेशन अपने खेल पर करना है और उन्हें बेहतर परफॉर्मेंस देनी है। स्पोट्र्स डिपार्टमेंट सुविधाएं मुहैया कराएगा।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स अप्रैल लास्ट में

स्पोट्र्स डायरेक्टर ने बताया, यूपी के चार शहरों में 2023-2024 में खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स होंगे। इसमें लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और नोएडा को शामिल किया गया है। गवर्नमेंट ने इसके लिए 30 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है। यूपी पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है। इसमें गोरखपुर की मेजबानी में रामगढ़ताल में रोइंग और कियाकिंग कॉम्प्टीशन होगा। यह इवेंट अप्रैल लास्ट या मई के फस्र्ट वीक में प्रस्तावित है। बास्केटबॉल, जूडो, कबड्डी, रेसलिंग और बॉक्सिंग सहित 20 खेल कॉम्प्टीशन में पूरे देश से करीब 150 यूनिवर्सिटीज के करीब 4500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

खिलाडिय़ों की मदद के लिए खेल विकास कोष

उन्होंने बताया, नेशनल और इंटरनेशनल कॉम्प्टीशन में देश का झंडा ऊंचा करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देने के लिए 15 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रदेश में पहली बार स्पोट्र्स इक्विपमेंट सपोर्ट के साथ ही फॉरेन जर्नी, स्पेशल फॉरेन ट्रेनिंग के साथ ही खिलाडिय़ों की फिटनेस के लिए फिजियोलॉजिस्ट और साइकोलॉजिस्ट को भी नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए जरूरत पड़ी तो फॉरेन कोचेज की भी नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया, होनहार खिलाडिय़ों की मदद के लिए 'खेल विकास कोषÓ में 25 करोड़ और एकलव्य क्रीड़ा कोष में 25 करोड़ का बजट जारी किया है।

चैंपियंस भी किए जा रहे हैं तैनात

स्पोट्र्स डायरेक्टर ने बताया कि खेल को बढ़ावा देने के लिए हर गेम में इंटरनेशनल इवेंट में जलवा दिखाने वाले सीनियर खिलाडिय़ों को बतौर चैंपियन कोच तैनात किया जा रहा है। इसके पहले फेज में 10 चैंपियंस कोच की तैनाती की जा चुकी है। कुल 50 कोचेज की तैनाती की जानी है, जिसके लिए तलाश जारी है।

गोरखपुर के खिलाडिय़ों को भी मौका

वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला देखने के बाद स्पोट्र्स डायरेक्टर काफी उत्साहित नजर आए। लखनऊ और गोरखपुर के बीच हुए मैच में उन्होंने अटैक और डिफेंस को बारीकी से परखा। इसके बाद उन्होंने एलान किया है कि मार्च-अप्रैल जोनल चैंपियनशिप ऑर्गनाइज होने वाली है। इसमें गोरखपुर के खिलाडिय़ों को भी मौका दिया जाएगा।

ब्लैक लिस्ट होगी फर्म, जिम्मेदारों को फटकार

वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज में ऑर्गनाइज यूपी स्टेट जूनियर गल्र्स हॉकी कॉम्प्टीशन में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने आए स्पोट्र्स डायरेक्टर डॉ। आरपी सिंह ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मीटिंग कर एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड के चारों ओर बन रहे पैवेलियन की सुस्ती पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई। उन्होंने काम की धीमी गति को देखते हुए फर्म पर सख्त नाराजगी जताई और कहा कि पैवेलियन और स्टैंड का काम पूरा न हो पाने और अब तक हैंडओवर न हो पाने की वजह से गोरखपुर में कोई नेशनल इवेंट ऑर्गनाइज नहीं हो पा रहे हैं। जबकि गोरखपुर में इंटरनेशनल मानकों को पूरा करता हुआ एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड काफी पहले ही बन चुका है।