गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर हेडक्वार्टर पहुंचीं एसएसबी डीजी ने शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल फर्टिलाइजर गोरखपुर हेडक्वार्टर तथा सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्हें सबसे पहले जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्होंने परिसर में पौधरोपण भी किया।

बार्डर पर तस्करी के रोकथाम के लिए निर्देश

डीजी रश्मि शुक्ला ने निरीक्षण के क्रम में सोनौली आईसीपी पहुंचकर बार्डर पर हो रहे आवागमन व सुरक्षा का जायजा लिया। भारत-नेपाल बॉर्डर निरीक्षण के दौरान डीजी के साथ एसएसबी आईजी संजय रत्न, डीआईजी राजीव राणा के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होने अधिकारियो से सीमा पर कड़ी पहरेदारी करने का निर्देश दिया, साथ ही सीमा पर तस्करी की रोकथाम करने को भी कहा।

जनता के साथ फ्रेंडली व्यवहार रखें

डीजी ने बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसएसबी अधिकारियों को जनता के साथ फ्रेंडली व्यवहार अपनाने को कहा। 66वीं वाहिनी के मुख्यालय नौतनवा का भी दौरा किया। इसके बाद वह 22वीं वाहिनी के मुख्यालय महराजगंज में डीएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात्रि भोजन एवं कल्चर प्रोग्राम का आनंद लिया। महाराजगंज में बन रहे एसएसबी के भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी व एसएसवी गोरखपुर, डीआईजी रजनीश लांबा, कमांडेंट मेडिकल आईएच काजमी, कमांडेंट मनोज कुमार व एलपी उपाध्याय, द्वितीय कमान अधिकारी वरुण कुमार व जयप्रकाश, डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।