गोरखपुर (ब्यूरो)।उद्घाटन समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में वीसी प्रो। जेपी पांडेय मौजूद रहेंगे। आधुनिक जीवन में रोबोटिक्स के बढ़ते हस्तक्षेप को देखते हुए स्टूडेंट्स को रोबोट का निर्माण, उसकी तकनीकी बारीकियां समझाने, उसके विभिन्न अनुप्रयोगों की समझ बढ़ाने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी में रोबोटिक्स क्लब क्रियाशील है। इसी क्लब की ओर से हर साल रोबोमेनिया कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज किया जाता है।
इस तरह के होंगे कॉम्प्टीशन
रोबोमेनिया में कई कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज किए जाएंगे। जैसे 'लेजर स्ट्राइकÓ एक ऐसा खेल होगा जिसमें लेजर लगी हुई बंदूके पार्टिसिपेंट्स को दी जाएंगी, फिर उन्हें लक्ष्य पर निशाना साधना होगा। 'इलेक्ट्रो एनएफएसÓ में वर्चुअल गेम होगा और स्टूडेंट्स को मैनुअल स्टीयरिंग दी जाएगी। 'क्लैड्डिंग द कोडÓ में डीएसए से जुड़े सवाल होंगे। 'वेब क्वेस्टÓ में पार्टिसिपेंट्स की वेब डेवलपिंग की फील्ड में कुशलता को निखारा जाएगा। इसी प्रकार से इलेक्ट्रो चैस, इलेक्ट्रॉनिक आर्ट, शेरलॉक्ड, बॉम डिफ्यूजन जैसे कार्यक्रम ऑर्गनाइज होंगे। रोबोमेनिया के आयोजन में रोबोटिक्स क्लब के संकाय सलाहकार डॉ। अनुपम साहू, डॉ। बीपी पांडेय, डॉ। सुशील कुमार सरोज सहित फाइनल ईयर के स्टूडेंट प्रखर सक्सैना, आयुष मिश्रा एवं अलीशा सिंह सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।