गोरखपुर (ब्यूरो)।मेले की शुरुआत 15 जनवरी यानी की मकर संक्रांति पर होगी, लेकिन लोगों ने इसका लुत्फ अभी से उठाना शुरू कर दिया है। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गोरखनाथ मन्दिर परिसर में लगे मेले के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकीं हैं। एक से बढ़कर एक झूले लोगों को अट्रैक्ट कर रहे हैं।
अट्रेक्टिव है डबल डिस्क झूला
रेंजर, कोलंबस, मैरी ग्राउंड,, जिएंट व्हील, ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस, मौत का कुआं इस टाइप के झूले तो हर साल आते हैं, लेकिन इस साल डबल डिस्क झूला सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है। इस बार यह मेले में पहली बार आया है। डबल डिस्क झूले के मालिक फरमान ने बताया कि यह झूला नया है, इसलिए इस पर अधिकतर लोग झूलने के लिए आ रहे हैं।
यहां से स्टॉल लगाने आए हैं लोग
गोरखनाथ के खिचड़ी मेले में दूर-दूर से लोग अपने स्टॉल लगाने के लिए आते हैं और इस बार भी गाजियाबाद, लखनऊ, गोंडा व अन्य जगहों से आकर लोगों ने शूटिंग स्टॉल, क्रॉकरी, आचार, बैग्स, शूज, स्लीपर, खाने-पीने, मूर्तियां के तमाम स्टॉल लगाए हैं। दुकानदारों ने बताया कि अभी खिचड़ी को थोड़ा वक्त है इसलिए अभी और स्टॉल लगने बाकी हैं।
स्टूडियो में पोज दे रहे लोग
मेले में एक स्टूडियों की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें फोटो खिचवाने के लिए गाड़ी, झूला और सेल्फी पॉइंट लोगों को अट्रैक्ट कर रहे हैं। कोई गाड़ी पर स्टाईलिश पोज दे रहा है तो कोई बेहतर बैकग्राउंड को इंपोर्टेंस दे रहा है। 40 से 120 रुपए में अपनी फोटो बनवाई जा सकती है।
सेफ्टी के हैं इंतजाम
झूले पर कस्टमर्स के साथ कोई हादसा ना हो इसके लिए भी बेहतर इंतेजाम किए गए हैं। झूले के मैनेजर महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कभी भी ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है और आगे भी ना हो इसके लिए रोज झूला स्टार्ट करने से पहले नट बोल्ट फिटिंग की जाती है और इलेक्ट्रिकल वायर को भी चेक किया जाता है ताकि कोई फॉल्ट ना हो। हर झूले पर एक फोरमैन तैनात रहता है।

गवर्नमेंट भी है सतर्क
मेले के भीड़ को ध्यान में रखते हुए, गवर्नमेंट भी एक्टिव मोड में है। जहां अंदर जा रहे लोगों की चेकिंग की जा रही है तो वहीं विद्युत शिकायत केंद्र के अंडर वहां एक्सपर्ट और ऑफिसर के साथ पूरी टीम मौजूद है। एसडीओ मुकेश गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी से रिलेटेड कोई एसिडेंड ना हो इसलिए यहां हम 24 बाई 7 तैनात है। कोई भी दुर्घटना होने पर उसे तुरंत ठीक किया जा सके इसके लिए हमारी पूरी टीम ड्यूटी पर रेडी है।

बाकी जगहों से ज्यादा होता है प्रॉफिट
मैनेजर मुकेश श्रीवस्तव ने बताया कि हम 1992 से हर साल यहां आते हैं.और हमें हमेशा बहुत अच्छा प्रॉफिट होता है। इतना प्रॉफिट तो हमें और कहीं की मेले से नहीं होती है। यहां पर हमें किसी टाइप का प्रॉब्लम नहीं होता है। लाइट वगैरा की फैसिलिटी बहुत अच्छी रहती है।

हम पहली बार गोरखपुर में अपना झूला लेकर आये हैं। अभी तक तो लोगों का प्रभाव अच्छा दिख रहा है। बहुत लोग हमारे झूले पर झूलने के लिए आ रहे हैं। अगर इस साल प्रॉफिट अच्छा हुआ तो हर साल आने का प्लान बन सकता है।
फरमान, झूला मालिक

इतने साल हो गए हमें खिचड़ी मेले में अपना झूला लगाने का और हर साल हमें बहुत अच्छा प्रॉफिट होता है इसलिए यहां आते हैं और आगे भी आते रहेंगे। यहां किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती और लाईट की इंतेजाम भी अच्छा रहता है।
महेंद्र श्रीवास्तव, मैनेजर

झूला रेट रुपए में
रेंजर 50
जिएंट व्हील 50
ड्रैगन ट्रेन 50
मौत का कुआं 30
मैरी ग्राउंड 50
कोलंबस 50
शूटिंग स्टॉल 20