गोरखपुर (ब्यूरो)। इस पर आईएमए ने उनकी मदद का आश्वासन दिया। इस बीच जांच में कई स्टूडेंट्स में एनीमिया के लक्षण भी मिले हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन करें।
251 स्टूडेंट्स की हुई जांच
आईएमए अध्यक्ष डॉ शिवशंकर शाही ने बताया कि हेल्थ कैंप में 251 स्टूडेंट्स की जांच करते हुए उन्हें फ्री दवाइयां भी दी गई है। बताया कि हेल्थ कैंप का उद्देश्य स्टूडेंट्स को सेहत के प्रति जागरूक करना था। स्टूडेंट्स के मन में कई तरह के सवाल थे, जिसका निराकरण किया गया। आईएमए वुमेन विंग की अध्यक्ष डॉ। दीप्ति चतुर्वेदी ने स्टूडेंट्स को महावारी से होने वाले कैंसर के बारें में बताया। कहा कि महावारी के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साफ-सफाई न होने से कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। सचिव डॉ। बबीता शुक्ला ने छात्राओं सलाह दी की अगर कोई भी समस्या होती है तो समय पर डॉक्टर को दिखाएं। बीमारी छिपाने से समस्याएं बढ़ सकती है। डॉ। मस्तराम सिंह के नेतृत्व में कई स्टूडेंट्स की पैथालॉजी जांच भी फ्री की गई। जांच में कई स्टूडेंट्स में खून की कमी दिखी। इस पर उन्हें बेहतर खानपान की सलाह दी गई। इस मौके पर डॉ। सीमा शाही, डॉ। अंजू श्रीवास्तव, डॉ। अरुणा छापडय़िा, डॉ। अंजू जैन, डॉ। चंदा गुप्ता, डॉ। संगीता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।